Punjab Ludhiana MCL SE Not Cooperating investigation of Vigilance News| Ludhiana MCL SE Bribe Case Update | लुधियाना विजिलेंस की जांच में सहयोग नहीं दे रहा एसई: सरकारी गाड़ी कहकर टोल प्लाजा से करवाता था पार,पत्नी के बैंक लाकर सील – Ludhiana News

विजिलेंस की गिरफ्तार में नगर निगम एसई संजय कंवर।

पंजाब के लुधियाना में नगर निगम के एसई संजय कंवर को विजिलेंस टीम ने कमीश्न के खेल में गिरफ्तार किया हुआ है। आरोपी का विजिलेंस को दो दिन का रिमांड मिला हुआ था लेकिन आरोपी रिमांड में किसी तरह का सहयोग नहीं कर रहा। विजिलेंस अधिकारियों की कोर्ट में भी यही

.

पत्नी के नाम पर निजी बैंक लाकर खंगालेगी विजिलेंस टीम

पत्नी के नाम पर निजी बैंक में लाकर है, उन्हें खंगालना जरूरी है। सूत्रों मुताबिक आरोपी ने पत्नी और बेटी के नाम पर भी काफी निवेश किया हुआ है। आरोपी चंडीगढ़ घर जाते समय निजी गाड़ी का इस्तेमाल करता था। टोल प्लाजा पर वह कर्मियों से सरकारी गाड़ी बताकर निकालता रहा है।

निशानदेही पर मिली विजिलेंस को मर्सिडीज कार

सूत्रों मुताबिक पता चला है कि आरोपी को टोल प्लाजा पर ले जाकर विजिलेंस पूछताछ करेगी। अदालत ने तर्कों को देखते हुए आरोपी का बीते दिन 2 दिन का रिमांड दिया है। आरोपी की निशानदेही पर विजिलेंस की टीम ने बठिंडा नंबर की एक मर्सिडीज कार भी रिकवर की है।

सिटी प्रोजेक्ट का भी आरोपी रह चुका नोडल अधिकारी

एसई स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टर का भी नोडल अधिकारी था इसलिए विजिलेंस उस एंगल पर भी जांच कर रही है कि उसने किन लोगों को फायदा पहुंचाया है। संजय की नामी और बेनामी जायदादों की भी सूची बनाई जा रही है। इस केस में जल्द विजिलेंस टीम कई लोगों पर बड़ा एक्शन लेगी। फिलहाल अधिकारी विजिलेंस के अधिकारियों ने इस केस में चुप्पी साधी हुई है।