Bathinda, maur Mandi, Anti Drug Activist Murder | Five Arrested | बठिंडा में युवक की हत्या करने वाले 5 गिरफ्तार: ड्रग माफिया का विरोध करने पर हमला, पांच बहनों का इकलौता भाई था – Bathinda News

पुलिस की गिरफ्त में पांच आरोपी आकाशदीप सिंह, आकाशदीप खान, अर्जन कुमार, हिमांशु और समीन कुमार,

बठिंडा के मौड़ मंडी में ड्रग माफिया का विरोध करने वाले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक दीप अपने पिता के लिए चावल बनाने के बाद दही खरीदने गया था। इसी दौरान करीब एक दर्जन लोगों ने उस पर हमला कर दिय

.

मृतक दीप सिंह पांच बहनों का इकलौता भाई था। हमलावरों ने धारदार हथियारों से दीप पर वार किए। उन्होंने उसके दांत और आंखें भी निकाल दीं। पीड़ित परिवार के दर्शन सिंह ने बताया कि उनके मोहल्ले में कुछ लोग नशा तस्करी कर रहे थे। उनका भतीजा दीप सिंह इस गतिविधि का विरोध करता था। इसी कारण आरोपियों ने उस पर तेजधार हथियारों और बेसबॉल बैट से हमला किया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान

मौड़ मंडी बाजार में हुए हमले के बाद दीप सिंह को पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत में उसे फरीदकोट रेफर किया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आकाशदीप सिंह, आकाशदीप खान, अर्जन कुमार, हिमांशु और समीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।

एसपी जसमीत सिंह साहीवाल के अनुसार, सुभाष कुमार, प्रीत और साहिल समेत दो अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कोई मामला दर्ज नहीं है।