Fazilka, Abohar Minor Girl, Assault Attempt Stepbrother | Case Registered | अबोहर में भाई ने नाबालिग से की रेप की कोशिश: शादी करने की जिद पर अड़ा, महिला बेटी संग पति से मिलने आई थी – Abohar News

मामले की जानकारी देते हुए नाबालिग लड़की।

फाजिल्का के अबोहर में एक महिला ने अपने 19 वर्षीय सौतेले बेटे पर अपनी 14 वर्षीय बेटी से जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। घटना सिटी वन क्षेत्र की है। सौतेले भाई ने बहन से शादी करने की जिद की। शादी से मना करने पर जबरदस्ती करने की कोशिश की।

.

पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी छठी कक्षा में पढ़ती है। महिला का पहले पति से तलाक हो चुका है। उन्होंने बहावलवाला क्षेत्र के एक व्यक्ति से दूसरी शादी की, जिनका 19 वर्षीय बेटा है। पारिवारिक विवाद के कारण महिला अपनी बेटी के साथ अबोहर में अलग रहती हैं।

बेटी के साथ पति से मिलने गई ती महिला

घटना उस दिन की है जब वह अपनी बेटी के साथ पति से मिलने गांव गई थीं। वहां सौतेले बेटे ने नाबालिग बेटी से शादी करने की जिद की। मना करने पर उसने लड़की को जबरन कमरे में ले जाकर उसके कपड़े फाड़ दिए और रेप का प्रयास किया।

पीड़िता की मां ने बेटी की चीखें सुनकर उसे बचाया। फिलहाल पीड़िता को इलाज के लिए अबोहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने यह बात अपने पति को बताई तो उसने भी उसे रिश्ता तोड़ने और उसके बेटे पर कार्रवाई ना करवाने की बात कहीं।

पुलिस को दी सूचना

डॉक्टर वाणी ने बताया कि नाबालिग लड़की को मेडिकल करवाने के लिए यहां लाया गया है। जिसकी रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है। जब पुलिस बयान दर्ज करने और मेडिकल करवाने आएगी तो उसका मेडिकल करवाया जाएगा।

इधर थाना बहाववाला प्रभारी देवेन्द्र सिंह एसआई ने बताया कि इस जांच के लिए महिला पुलिस कर्मचारी की जरूरत है, जिसके लिए अबोहर से तालमेल किया जा रहा है। ताकि महिला पुलिस कर्मचारी पीड़िता के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल करवा सके।