Punjab Congress protests outside Jalandhar ED office | Punjab | Punjab Congress | Jalandhar ED | Punjab Police | जालंधर ED ऑफिस के बाहर पंजाब कांग्रेस का प्रदर्शन: सांसद औजला सहित कई नेता पहुंचे, राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई का विरोध कर रहे – Jalandhar News

ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी।

पंजाब के जालंधर में आज यानी बुधवार को कांग्रेस के नेताओं द्वारा एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) जालंधर के ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया। ये प्रदर्शन ईडी द्वारा कांग्रेस सीनियर नेता राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई के बाद शुरू किया गया।

.

कांग्रेसी नेताओं ने इस दौरान जमकर केंद्र सरकार और एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के खिलाफ नारेबाजी। इस दौरान जब ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन का पता चला तो तुरंत ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई और बैरिकेडिंग कर दी गई। मौके पर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की टीमें भी तैनात की गई हैं।

ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई।

ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई।

औजला बोले- केंद्र सरकार बौखलाहट में ऐसी कार्रवाई कर रही

अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला जालंधर पहुंचे और उनकी देखरेख में ही ये धरना लगाया गया। अमृतसर सांसद औजला ने कहा- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ जो चार्जशीट ईडी द्वारा कोर्ट में पेश की गई। ऐसा तब हुआ, जब वक्फ जैसा कानून रद्द किया गया और आने वाले कुछ माह में कुछ राज्यों में चुनाव भी होने वाले हैं।

सांसद औजला ने कहा- बौखलाहट की वजह से ऐसा केंद्र सरकार ने करवाया है। मगर कांग्रेस पार्टी किसी ने नहीं डरी थी और ना ही कभी डरेगी। कांग्रेस को डराने की कोशिश की जा रही है, मगर कांग्रेस डरेगी नहीं है। अडानी जैसे लोग सारे देश को लूट कर खा गए। जो व्यक्ति आवाज उठाता है, उस पर केंद्र सरकार कार्रवाई कर देती है।

जालंधर ईडी ऑफिस के बाहर आज कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

जालंधर ईडी ऑफिस के बाहर आज कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

ईडी का आरोप- ₹2,000 करोड़ की संपत्तियों पर ₹50 लाख रु. में कब्जा किया

ईडी का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने साजिश के तहत एसोसिएटेड जर्नल्स लि. (एजेएल) की ₹2,000 करोड़ की संपत्तियों पर कब्जे के लिए उसका अधिग्रहण निजी स्वामित्व वाली कंपनी ‘यंग इंडियन’ के जरिए केवल ₹50 लाख रु. में कर लिया। इस कंपनी के 76% शेयर सोनिया व राहुल के पास हैं। इस मामले में ‘अपराध से अर्जित आय’ 988 करोड़ रु. की मानी गई। साथ ही संबद्ध संपत्तियों का बाजार मूल्य 5,000 करोड़ रु. बताया गया है।