Hindi English Punjabi

Moga Workshop Roadways Depot Fire News Update | मोगा में रोडवेज डिपो की वर्कशॉप में आग: शॉर्ट सर्किट से की वजह से लगी, आग बुझाने की मशीन निकली खराब – Moga News

5

तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी।

मोगा में पंजाब रोडवेज डिपो की वर्कशॉप में रखे खराब टायरों में भीषण आग लग गई। टायरों के पास से गुजर रही बिजली की तार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। फायर ब्रिगेड के अधिकारी जगतार सिंह के अनुसार, दोपहर लगभग 2 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंच

.

तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वर्कशॉप में बसें और पेट्रोल पंप भी मौजूद थे, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका थी। जांच में सामने आया कि वर्कशॉप में अग्निशमन उपकरण खाली थे।

पंजाब रोडवेज यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गुरजंट सिंह ने बताया कि जले हुए टायरों की नीलामी होनी थी, जो किसी कारण से नहीं हो सकी थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन टायरों की नीलामी करवाकर इन्हें हटा दिया जाएगा।