Fazilka, Abohar, Cattle Owner Attacked, Payment Dispute | Sunder Nagri Area | अबोहर में बकाया पैसों के लिए पशुपालक पर हमला: 20 हजार में खरीदी थी गाय, तय समय से पहले रकम लेने पहुंचा मालिक – Abohar News

घटना की जानकारी देते हुए घायल राकेश काली।

फाजिल्का अबोहर में मंगलवार को गाय के बकाया पैसों को लेकर एक व्यक्ति ने पशुपालक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना सुंदर नगरी इलाके की है। घायल पशुपालक का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

.

पीड़ित राकेश काली ने बताया कि उनका बसंत नगरी में पशुओं का नोहरा है। उन्होंने गांव सैदावाली के एक व्यक्ति से गाय खरीदी थी। गाय के 20 हजार रुपए 17 अप्रैल को देने का करार हुआ था। 15 अप्रैल को गाय का मालिक पैसे लेने नोहरे पर आया

गाली देने के विरोध पर किया हमला

राकेश ने उसे 10 हजार रुपए दिए और बाकी के पैसे बाद में देने की बात कही। इस पर गाय का मालिक गालियां देने लगा। जब राकेश ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने तेजधार हथियार से उन पर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।