15/April/2025 Fcat Recorder
पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक आरोपी दबोचा।
पंजाब में खन्ना स्थित समराला में आज (मंगलवार) सुबह पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक आरोपी को काबू किया है। यह वारदात उस समय हुई, जब पुलिस आरोपी को हथियार बरामद करवाने के लिए लेकर गई थी। इस दौरान उसने छिपाई पिस्तौल निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।
ऐसे हुआ था यह मामला
कुछ दिन पहले हेडों में एक वारदात हुई थी। बदमाश तीन बाइक सवार मजदूरों पर फायरिंग कर उनकी बाइक छीन ले गए। इस हमले में एक मजदूर की कमर में दो गोलियां लगी थीं। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इस दौरान मोरिंडा से दो पहले बदमाशों को पकड़ा। एक बदमाश को वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद करवाने के लिए पुलिस को मौके पर ले गया। इस दौरान उसने छिपाकर रखी पिस्तौल से पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी। पुलिस ने तुरंत उसे वहीं दबोच लिया।
