Punjab Ludhiana IPS Swapan Sharma Checked Police Station Sarabha Nagar Checking 15 Minutes News Update| Ludhiana CP IPS Swapan Sharma Checked Police Station News | लुधियाना CP स्वपन ने किया 15 मिनट में थाना चैक: बोले-साफ सफाई में मिली कमी;रात को नहीं बंद होगा किसी भी थाने का गेट – Ludhiana News

थाना सराभा नगर में चैकिंग करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा।

पंजाब के लुधियाना में आज पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने 15 मिनट में ही थाना सराभा नगर का दौरा कर लिया। माल खाना से लेकर मुंशी दफ्तर तक पर नजर दौड़ाई। किचन और शौचालय भी चैक किए।

.

थाना में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर कमिश्नर असंतुष्ट नजर आए। कमिश्नर 2.30 पर थाना में दाखिल हुए और करीब 2.45 तक उन्होंने पूरा थाना और साइबर सेल चैक कर लिया। 15 मिनट की एक नजर में उन्हें क्या खास कमियां मिली इसकी रिपोर्ट भी बनाई जाएगी।

थानों में होती पब्लिश डीलिंग जरूरी है समय पर चैकिंग

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि थानों में पब्लिक डीलिंग अधिक होती है। इसलिए जरूरी है कि थानों की समय-समय पर चैकिंग होती रहे। थानों में किस तरह से लोगों से पुलिस अधिकारी डील करते है इसे भी चैक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरप्राइज चैकिंग के दौरान थानों में सारी व्यवस्था को लेकर देखा गया।

रात को बंद नहीं होंगे थानों के गेट

जहां पब्लिक के लिए बैठे की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था और ड्यूटी पर मुलाजिम टाइम पर तैनात है या नहीं इसका जायजा लेने के लिए आए है। इस दौरान कुछ खामिया पाई है, जिसको लेकर अधिकारियों को नोट करवा दी गई है, जल्द उस खामियों को दूर कर दिया जाएगा। थाना प्रभारियों को स्पष्ट रूप से आदेश है कि रात के समय थानों के गेट बिल्कुल बंद नहीं किए जाएंगे ताकि इमरजेंसी स्थिति भी कोई भी व्यक्ति थाना में पुलिस हेल्प के लिए आ सके।

वहीं हिंदू नेताओं की सिक्योरिटी को लेकर कहा कि इस मामले में सिक्योरिटी रिव्यू किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी नेता की सिक्योरिटी में कटौती नहीं की जाएगी।