लुधियाना में राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा की रिव्यू: 135 से अधिक नेताओं का डेटा इंटेलीजेंस कर रही इक्ट्ठा;SHO एडीसीपी को करेंगे रिपोर्ट सब्मिटl

11/April/2025 Fact Recorder

पंजाब के लुधियाना में धार्मिक नेताओं के साथ-साथ अब राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा का भी रिव्यू शुरू हो गया है। 135 से अधिक नेताओं का इंटेलिजेंस डेटा इक्ट्ठा कर रही है। जालंधर में पूर्व कैबिनेट मंत्री और आरएसएस के प्रचारक रहे मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग

एडीसीपी को सिक्योरिटी रिव्यू रिपोर्ट एसएचओ करेंगे सब्मिट

सूत्रों मुताबिक पता चला है कि एडीसीपी को सिक्योरिटी रिव्यू रिपोर्ट एसएचओ सब्मिट करेंगे। वहीं रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर के समक्ष पेश करेंगे। सभी नेताओं के घर, दफ्तर किन थानों के अधीन आते है, उनकी सुरक्षा व्यवस्था चेक करने के डीजीपी ने आदेश जारी किए हुए है।

बिना थ्रेट के गनमैन लेकर घूमने वालों की भी जांच शुरू

किन नेताओं की सुरक्षा चेक की जा रही है इसे पुलिस सार्वजनिक नहीं कर सकती। इस बीच एक और सूचना सामने आई है कि जिन लोगों को किसी तरह की थ्रेट नहीं है लेकिन किसी न किसी जुगाड़ से उन लोगों ने गनमैन हासिल किए है उनका भी रिव्यू किया जा रहा है। इन लोगों को कब और कैसे थ्रेट मिली है इसकी भी जांच की जा रही है। जिसके बाद इनकी सुरक्षा में कटौती होना सुनिश्चित है।