सीसीटीवी में चावल की बोरियां लादते दिखे चोर।
पंजाब के रायकोट में चोरों ने एक शैलर से 125 बोरियां चावल चोरी कर लीं। रायकोट के गांव जोहला में शिव शंकर एग्रो फूड शैलर में यह चोरी हुई है। चोर दीवार फांद कर शैलर में घुसे। ट्रक में बोरियां लाद कर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद ह
.
शिकायतकर्ता सतीश सिंगला, निवासी मकान नंबर 747बी अग्रनगर लुधियाना ने बताया कि उसका शैलर गांव जोहला में है। यहां 2024-2025 की धान की सरकारी खरीद के तहत पनसप एजेंसी द्वारा खरीदी गई 40, 694 बोरियां धान रखी गई थीं। इसके बदले उसे 205, 84 बोरियां चावल सरकार को लौटानी थीं।
2 मार्च को सतीश सिंगला वर्करों को काम समझा कर घर चला गया। 3 मार्च को जब वह शैलर पहुंचा तो वहां मौजूद फोरमैन ने बताया कि शैलर का गरेडर नहीं चल रहा। उसकी तारें कटी हुई थीं। शक होने पर सतीश ने शैलर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए।
एक महीने बाद भी पुलिस को चोरों का सुराग नहीं मिला फुटेज में कुछ लोग बोरियां उठाते दिखे। सभी कैमरे चेक करने पर पता चला कि चोर रात 11:30 बजे दीवार फांद कर शैलर में घुसे। 2:30 बजे तक 125 बोरियां चावल (करीब 60 क्विंटल) ट्रक में लाद कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी थाना सदर रायकोट की पुलिस को दी गई। एएसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
एक महीने बाद मामला दर्ज करने को लेकर जब पुलिस अधिकारी से कारण पूछा गया। तो जांच अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा एक महीने तक खुद ही जांच करते रहे। लेकिन जब पीड़ित को चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। तो पीड़ित द्वारा शिकायत कल दी गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए केस दर्ज कर दिया। लेकिन पीड़ित ने कहना है कि वारदात वाले दिन ही पुलिस को फोन कर सूचना दे दी थी।