9/April/2025 Fact Recorder
गांव नौटकी में पंचायती रास्ते पर कब्ज़ा कर सरपंच के ससुर द्वारा बनाया गया पक्का मकान
हरियाणा के नूंह जिले के नगीना खंड के गांव नौटकी में पंचायती रास्ते पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। इन कब्जाधारियों में गांव की वर्तमान सरपंच के ससुर भी शामिल है। शिकायत के बाद कब्जा खाली कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी
सरपंच के ससुर ने किया हुआ है कब्जा
गांव नौटकी निवासी शाकिर ने मंत्री राव नरबीर को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव में गांव की मौजूदा सरपंच के परिवार सहित करीब 16 लोगों ने गांव के पंचायती रास्ते पर कब्जा कर पक्के मकान बनाए हुए है।
कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई,लेकिन अभी तक कब्जा नहीं हटाया गया है। उन्होंने कहा कि गांव में हो रहे अवैध कब्जा को लेकर अदालत में भी दावा डाला गया। जिसका 2023 में फैसला आया कि उक्त लोगों ने नाजायज कब्जा किया हुआ है। अदालत ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नगीना को कब्जा हटाने के आदेश भी दिए,लेकिन अधिकारियों द्वारा सरपंच से मिलीभगत कर कब्जा नहीं हटाया गया।
कई बार डीसी से लगाई गुहार
शिकायतकर्ता शाकिर ने ग्रीवेंस की बैठक में मंत्री राव नरबीर सिंह को बताया कि जिस रास्ते पर उक्त लोगों द्वारा कब्जा कर मकान बनाए हुए हैं, वह रास्ता कई गांवों को जोड़ता है। जहां से बड़े वाहनों को निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कई बार इस समस्या को लेकर वह नूंह जिला उपायुक्त से भी मिल चुके है। जिला उपायुक्त के आदेश पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका ने कब्जा हटवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया,लेकिन कोई न कोई बहाना लगाकर कब्जा खाली नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि गांव की मौजूदा सरपंच अख्तरी के ससुर ने उमर मोहम्मद ने भी कुछ हिस्सा पर कब्जा किया हुआ है। यही कारण है कि पंचायत अधिकारी कब्जा खाली नहीं करा रहे है।
मंत्री बोले सरकारी जमीनों पर कब्जा बर्दाश्त नहीं
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक शाकिर की शिकायत सुनते हुए मंत्री राव नरबीर सिंह ने जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को जल्द कब्जा हटवाने के निर्देश जारी किए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरपंच भी इस कब्जे में संलिप्त मिलती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। मंत्री ने कहा कि हरियाणा में सरकारी जमीनों पर कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसको लेकर अधिकारियों को कड़े निर्माण दिए हुए है।












