कपूरथला का सरकारी स्कूल। फाइल फोटो।
कपूरथला के डीसी ने बताया कि पंजाब सरकार की शिक्षा क्रांति मुहिम में जिले के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। जिले के 8 स्कूलों में 1.04 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन 9 अप्रैल को होगा। डीसी अमित कुमार पंचाल के अनुसार, इन स्कूलों में
.
फगवाड़ा के सरकारी हाई स्कूल और प्राइमरी स्कूल हदीयाबाद में 17 लाख के अतिरिक्त कक्ष, 13 लाख की साइंस लैब और 1.40 लाख के छात्राओं के शौचालय बनाए गए हैं। सरकारी स्कूल मनशूरवाल दोना में 15.02 लाख के नए कक्ष और 1.60 लाख की चारदीवारी का निर्माण हुआ है। डेरा जग्गू शाह स्कूल में 15.02 लाख के क्लासरूम और 4.50 लाख की चारदीवारी तैयार की गई है।
प्राइमरी स्कूल अल्हादित्ता में 15.02 लाख के नए कक्ष, 4 लाख की चारदीवारी और 1.18 लाख के शौचालय बनाए गए हैं। इसके अलावा, सरकारी प्राइमरी स्कूल डाला और रायपुर पीरबख्श वाला में भी प्रत्येक में 15 लाख रुपए की लागत से नए क्लासरूम का निर्माण किया गया है।
