![]()
पुलिस की गिरफ्त में महिला व बरामद लाहन।
पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के एक मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। थाना बहाव वाला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव खूब्बन में एक दंपती अवैध रूप से नशीली दवाएं बेच रहे हैं। पुलिस द्वारा महिला से पू
.
आरोपी महिला से पूछताछ जारी
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव खूब्बन की सोमा कौर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 150 लीटर लाहन और 490 कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी का पति राजवीर सिंह उर्फ राजू मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा 61,1,14 और बीएनएस की धारा 223 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सूचना पर पुलिस ने दबोचा
हवलदार सिकंदरपाल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजवीर सिंह और उसकी पत्नी सोमा कौर अपने घर में प्रीगैबालिन कैप्सूल बेचते हैं। साथ ही घर के पास सेमनाले में लाहन से शराब भी निकाल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की।
कोर्ट से रिमांड पर लेगी पुलिस
पुलिस के अनुसार नशे के कारोबार में अब महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ रही है। हाल ही में बठिंडा में एक महिला पुलिस कर्मचारी को भी नशा तस्करी में गिरफ्तार किया गया था। पकड़ी गई महिला को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।












