faridabad education department Children fill garbage government school haryana | update | फरीदाबाद में सरकारी स्कूल में बच्चों से भरवाया कूड़ा: स्कूल प्रिंसिपल बोली-किताब ढूंढ रहे थे, DEO बोले- नोटिस जारी कर कार्रवाही की जाएगी – Faridabad News

स्कूल में पड़े कूड़े को उठाकर डस्टबिन में भरता छात्रा

हरियाणा के फरीदाबाद की एनआईटी 86 विधानसभा के गांव सारण में बने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल के बच्चों से स्कूल कैंपस में कूड़ा उठवाने का मामला सामने आया है। कूड़ा उठाते हुए बच्चों का एक वीडियो भी सामने आया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्र

स्कूल ड्रैस में बच्चों से कूड़ा उठवाया

फरीदाबाद ब्लाक के गांव सारण में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बना हुआ है। शनिवार को स्कूल में पढ़ाई करने के लिए आये बच्चों में से कुछ बच्चों को पढ़ाई कराने की बजाय स्कूल में पड़े कूड़े के ढेर को डस्टबिन में भरकर दूसरी जगह डालने के काम में लगा दिया। स्कूल की ड्रैस पहने बच्चे कूड़े को डस्टबिन में भरकर दूसरी जगह डालते हुए नजर आये, बल्कि हाथ में झाडू लेकर गंदगी को साफ भी किया।

झाडू लगाकर कूड़े को एकत्रित करता हुआ छात्र

झाडू लगाकर कूड़े को एकत्रित करता हुआ छात्र

बिना ग्लव्स और मास्क के सफाई

स्कूली बच्चों को सफाई करते समय स्कूल स्टाफ की तरफ से कोई सुरक्षा के लिए ग्लव्स और मास्क जैसा कुछ सामान नही दिया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथों में बिना ग्लव्स पहने बच्चे कूड़े के ढेर से कूड़े को हाथ से उठाकर डस्टबिन में भर रहे है। कूड़ा उठाते समय बच्चों के पास को कोई मास्क तक नही है। बच्चे लकड़ी के टुकड़े की मदद से कूड़े को डस्टबिन में डाल रहे है। बच्चों को कूड़ा उठान के लिए बच्चों को फावड़ा भी नही दिया गया ।

स्कूल में मौजूद है सफाई कर्मचारी

स्कूल में साफ-सफाई का काम करने के लिए स्कूल में सफाई कर्मचारी नियुक्त किया गया है। लेकिन उसके बाद भी स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों से सफाई का काम कराया गया। सफाई कर्मचारी भी सफाई करते समय फावड़े के मदद से कूड़ा डस्टबिन में भरता है और हाथ में ग्लव्स पहनकर काम करता है । लेकिन बच्चों को इस तरह का कोई सामान नही दिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह

जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह

स्कूल स्टाफ नही बच्चों के साथ

स्कूल में कूड़े के ढेर का उठान करते समय कोई स्कूल का कोई भी टीचर बच्चों के साथ मौजूद नही था। जबकि अगर स्कूल कैंपस में सफाई अभियान चलाया जाता है तो बच्चों के साथ स्कूल का स्टाफ भी काम करता है और बच्चों के साथ मौजूद रहता है।

प्रिंसिपल बोली बच्चे किताब ढूंढ रहे थे

जब इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल ्अल्का रानी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक बच्चे की स्कूल बुक्स गायब हो गयी थी ,जिसको बच्चे कूड़े में तलाश कर रहे थे। स्कूल में बच्चों को किताब बांटी जा रही थी। उसी समय किसी बच्चे की बुक्स गायब हो गई। स्कूल टीचर को लगा कि बच्चों ने कूड़े के ढेर में किताब फैंक दी है।

DEO बोले होगी कार्यवाही

इस मामले को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि अगर कैंपस में बच्चे सफाई कर रहे है तो कोई बड़ी बात नही है। लेकिन बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ का साथ रहना जरूरी है । इस मामले को लेकर वो स्कूल प्रिंसिपल ्अल्का रानी को कारण बताओं नोटिस जारी करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने खुद भी माना है कि इस तरफ से कूड़े को डस्टबिन में भरवाना पूरी तरह से गलत है।