Fazilka Navdeep Kaur Tops District Fanks Seventh Punjab 8th Class | Ghudiyana village | फाजिल्का की बेटी ने किया जिला में टॉप: 8वीं में पंजाब में सातवां स्थान; टीचर बनने का सपना, पिता की हो चुकी मौत – Fazilka News

गांव के सरपंच हरजिंदर सिंह मिठाई खिला बधाई देते हुए।

फाजिल्का जिले के गांव घुड़ियाना की रहने वाली नवदीप कौर ने आठवीं कक्षा में जिले में पहला और पंजाब में सातवां स्थान हासिल किया है। नवदीप कौर ने सरकारी हाई स्कूल में शिक्षा ग्रहण की। गांव के सरपंच ने फूलमाला पहनाकर नवदीप कौर का स्वागत किया।

.

नवदीप कौर ने 600 में से 594 अंक हासिल करके फाजिल्का जिले में पहला और पंजाब में सातवां स्थान हासिल किया है l बताया जा रहा है कि नवदीप कौर रात के 10 बजे तक पढ़ती थी और अपनी मां के साथ घर का काम भी करवाती है। हालांकि 2019 में उसके पिता की मौत हो चुकी है। नवदीप कौर अध्यापिका बनना चाहती है।

मां और बहन के साथ नवदीप कौर।

मां और बहन के साथ नवदीप कौर।

अध्यापकों को दिया श्रेय

जानकारी देते हुए नवदीप कौर ने बताया कि वह फाजिल्का जिले के गांव घुड़ीयाणा की रहने वाली है और घुड़ियाना के सरकारी हाई स्कूल में उसके द्वारा शिक्षा ग्रहण की जा रही है l उसका कहना है कि उसके अध्यापकों द्वारा दी गई अच्छी शिक्षा की बदौलत ही वह आज इस मुकाम पर पहुंची है l

गांव के सरपंच हरजिंदर सिंह अपने साथियों सहित नवदीप कौर के घर पहुंचे। जहां उन्होंने उसकी इस उपलब्धि के लिए उसके गले में हार पहना लड़की सम्मान किया l वहीं मिठाई खिला बधाई भी दी l

घुड़ियाना का सरकारी हाई स्कूल जिसमें नवदीप कौर पढ़ाई कर रही हैं।

घुड़ियाना का सरकारी हाई स्कूल जिसमें नवदीप कौर पढ़ाई कर रही हैं।

कपड़ों की स्टिचिंग करती है मां

नवदीप कौर की माता कर्मजीत कौर अपनी बेटी के इस मुकाम के बारे में सुनकर भावुक हो उठी और उन्होंने कहा कि वह अपने घर के गुजारे के लिए लोगों के कपड़ों की स्टिचिंग का काम करती हैं l पशु पालन कर अपना घर का गुजारा चलाती है।

उनकी बेटियां भी हरप्रीत कौर और नवदीप कौर पढ़ाई के साथ-साथ काम में सहयोग करती हैं l नवदीप कौर का कहना है कि वह इससे अधिक मेहनत करेगी और वह एक अध्यापिका बनना चाहती है।