5/April/2025 Fact Recorder
ट्राले के नीचे फंसा बाइक सवार व मौजूद लोगों की भीड़।
फाजिल्का जिले के अबोहर के श्रीगंगानगर रोड पर रेलवे फाटक के निकट एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। चंडीगढ़ मोहल्ला का रहने वाला पिंटू नामक व्यक्ति बाइक पर शहर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बड़े ट्राले के ड्राइवर ने रेलवे प्लेटफॉर्म की तरफ
ब्रेक लगाने से बाल-बाल बची जान
ट्राले को मोड़ते समय पिंटू अपनी बाइक समेत ट्राले के नीचे आ गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया, तो ट्राला ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दी। इससे पिंटू की जान तो बच गई, लेकिन वह ट्राले के नीचे फंस गया। काफी देर तक पिंटू भारी ट्राले के नीचे दबा रहा।
ट्राले के नीचे फंसे व्यक्ति को बाहर निकालने का प्रयास करते राहगीर।
राहगीरों ने मौके पर क्रेन बुलवाई
इस दौरान उसकी टांग को गंभीर चोट लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने जेसीबी क्रेन बुलवाई। क्रेन की मदद से पिंटू को ट्राले के नीचे से बाहर निकाला गया। घायल पिंटू को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।