Faridabad Political Controversy Minister Gaurav Gautam Ex-Minister Karan Dalal News Update | खेल मंत्री बोले- सनातन के खिलाफ बोलने पर मिलेगा जबाव: मेवात की धरती से बोले या कहीं और से; पूर्व मंत्री करण दलाल पर तंज – Faridabad News

हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम का फाइल फोटो।

हरियाणा के खेल मंत्री ने गौरव गौतम ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ जो बोलेगा उसको जवाब दिया जाएगा। फिर चाहे कोई मेवात की धरती से बोले या किसी ओर जगह से बोले। मंत्री ने अपने बयान में ये भी कहा कि आगे भी ऐसे लोगों को जवाब दिया जाएगा।

दरअसल गौरव गौतम ने ये बयान हाईकोर्ट में करण दलाल द्वारा दायर कि गई याचिका के सवाल के पूछे जाने पर दिया है, जिसमें करण दलाल ने गौतम पर धामिर्क भावनाओं को जोड़कर वोट हासिल करने का आरोप लगाया है। इस मामले में 3 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।

गौरव गौतम ने अपने इस बयान से करण दलाल के एक साल पुराने बयान पर पलटवार किया है, जिसमें 3 जनवरी 2024 को करण दलाल ने मेवात में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी नेताओं के लिए कहा था कि अभी तो चप्पल- जूती छोड़कर भागे थे आगे आने वाले दिनों में इनके सड़कों पर चलने की गुंजाइश नजर नहीं आएगी।

पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने ये बयान 31 जुलाई 2023 को नूंह में जलाभिषेक के दौरान नूंह में हुई हिंसा को लेकर दिया था। करण दलाल ने अपने बयान में इस हिंसा के लिए बीजेपी के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था।

गौरव गौतम ने करण दलाल को 33 हजार वोटों से था हरा गौरव गौतम ने 2024 में बीजेपी की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा और चुनाव के दौरान करण दलाल के जूते -चप्पल छोड़कर भागने वाले बयान को खूब भूनाया। गौतम ने अपनी चुनावी सभाओं में करण दलाल के इस बयान का जमकर प्रचार भी किया। नतीजा ये रहा कि गौरव गौतम करण दलाल को 33 हजार वोटों से हराने में कामयाब रहे।

चुनाव हारने के बाद करण दलाल ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कि जिसमें दलाल ने गौरव पर आरोप लगाया कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को जोड़कर वोट मांगे, धामिर्क आयोजन कराकर लोगों से वोट हासिल किए थे। जो चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन था। हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई चल रही है, जिसमें आने वाली 3 अप्रैल को हाईकोर्ट इस मामले में सुनवाई करने वाला है।

28 मार्च 2025 को गौरव गौतम द्वारा दिए गए बयान में उन्होंने फिर से मेवात का जिक्र कर करण दलाल के उसी बयान पर पलटवार किया है। गौरव गौतम से जब पूछा गया कि करण दलाल ने आपके ऊपर धार्मिक भावनाओं को जोड़कर हासिल करने का आरोप लगाया है। तो गौरव गौतम ने कहा कि सनातन के खिलाफ जो कोई बोलेगा उसको जबाव दिया जाएगा। चाहे फिर वो मेवात की धरती से बोले या फिर कहीं और जगह से । इतना नही गौरव गौतम ने ये भी कहा कि आगे भी वो जवाब देते रहेंगे। ये बात उन्होंने पलवल में 30 मार्च को कही थी।