Fazilka police raid, Azamwala drug case, Family drug trafficking, Kulbir singh arrest | SHO Gurinder singh | Update News | फाजिल्का में पिता-बेटा और दामाद गिरफ्तार: नशा तस्करी में पूरा परिवार शामिल, पत्नी पहले से बीकानेर जेल में बंद; नशीली गोलियां बरामद – Fazilka News

घर से आरोपियों को ले जाती हुई पुलिस।

फाजिल्का में थाना खुईखेड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी के लड़के और दामाद को भी पकड़ा है। पुलिस की पूछताछ में नशीली गोलियां बरामद हुई हैं।

.

जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान आजमवाला के रहने वाले कुलबीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने पूरे परिवार की मिलीभगत से नशे का कारोबार चला रहा था। बता दें कि आरोपी की पत्नी पहले ही नशीली गोलियों के मामले में पकड़ी जा चुकी है और वर्तमान में बीकानेर जेल में बंद है।

नहर के किनारे जमीन में नशीली गोलियां छिपाई

थाना खुईखेड़ा के एसएचओ गुरिंदर सिंह ने बताया कि कुलबीर सिंह के खिलाफ लंबे समय से सूचनाएं मिल रही थीं। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने गांव में नहर के किनारे जमीन में नशीली गोलियां छिपा रखी थीं।

500 से अधिक नशीली गोलियां बरामद पुलिस ने मौके से 500 से अधिक नशीली गोलियां बरामद कीं। जांच में पता चला कि आरोपी का पूरा परिवार इस धंधे में शामिल था। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी के लड़के और दामाद को भी गिरफ्तार किया, जो कुलबीर सिंह के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रहे थे। पुलिस के अनुसार यह एक संगठित गिरोह की तरह काम कर रहा था।

पत्नी और जीजा राजस्थान से गिरफ्तार एसएचओ ने बताया कि इससे पहले आरोपी की पत्नी को भी उसके जीजा के साथ राजस्थान में गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 60 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई थीं और दोनों बीकानेर जेल में बंद हैं। पुलिस अब इस नशा तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।