Abohar krishna nagri, Community action drugs | MC Punit arora, Local residents action | Drug dealer house sealed | Update News | फाजिल्का में नशा तस्कर के घर पर लगाया ताला: लोगों ने चाबी एमसी को सौंपी, बोले- बाहर निकलने में भी परेशानी होती थी – Abohar News

मोहल्लेवासियों द्वारा नशा तस्कर के घर पर ताला लगाया।

फाजिल्का में अबोहर के कृष्णा नगरी गली नंबर 2 में रहने वाले लोगों ने नशा तस्करी करने वाले एक युवक के खिलाफ बड़ा कदम उठाया। मोहल्लेवासियों ने आरोपी के घर को ताला लगाकर चाबी स्थानीय एमसी पुनीत अरोड़ा को सौंप दी है।

.

मोहल्ले के दारा ने बताया कि आरोपी के घर पर रोजाना नशेड़ियों का आना-जाना लगा रहता था। इससे मोहल्ले के लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी होती थी। स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि लोग अपने घरों के बाहर बैठकर बातचीत भी नहीं कर पाते थे।

पुलिस ने आरोपी के किया था गिरफ्तार

मोहल्लेवासियों ने पहले पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने हाल ही में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद लोगों ने नशा तस्करी को रोकने के लिए आरोपी के घर को ताला लगाने का फैसला किया।

अब मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करी का धंधा बंद हो जाएगा।