‌‌BCS women police station, Kandaghat accused arrest, POCSO act shimla, Minor student assault, Bansal villa kagnadhar, | Update News | शिमला में नाबालिग लड़की से रेप: बहला-फुसलाकर होटल ले गया युवक, इंटरमीडिएट की स्टूडेंट, पीड़िता की मां ने दी शिकायत – Shimla News

शिमला में एक नाबालिग स्कूल की स्टूडेंट के साथ रेप का मामला सामने आया है महिला थाना बीसीएस में पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की मां ने एक युवक ने उसकी बेटी के साथ जबरन शारीरिक सबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शु

.

जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान कंडाघाट सोलन का रहने वाले नितिन (26) के रूप में हुई है। लड़की इंटरमीडिएट की स्टूडेंट है। लड़की मां ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में बंसल विला कागनाधार न्यू-शिमला में रहती हैं। उनकी 16 वर्षीय बेटी को आरोपी युवक बहला-फुसलाकर एक होटल ले गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहां उसने पीड़िता की सहमति के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर धारा 64, 65 (1) बीएनएस और पोक्सो एक्ट की धारा 4, एफएमपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।