Punjab Ludhiana Ladowal Toll Plaza Price Increased News Update| Ludhiana Ladowal Toll Plaza Price Update | पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा के बढ़े रेट: 1 अप्रैल से दाम होंगे लाडोवाल टोल पर लागू,15 से 75 रुपए की बढ़ौतरी – Ludhiana News

पंजाब के सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल को पार करते समय लोगों की जेब पर वजन पड़ेगा। इस टोल के एक बार फिर रेट बढ़ गए है। 1 अप्रैल से ये रेट लागू हो जाएंगे। अलग-अलग कैटेगरी के वाहनों पर 15 से 75 रुपए टैक्स की बढ़ौतरी की गई है।

.

ये है नए रेट

कार,जीप,वैन या हल्के वाहनों को 15 रुपए, हल्के कामर्शियल वाहनों को 25 रुपए और बस या ट्रक (2XL) कामर्शियल वाहनों को 45 रुपए ज्यादा देने होंगे। इसके साथ ही निर्माण मशीनरी और मल्टी XL वाहनों को 65 से 75 रुपए अतिरिक्त देंगे होंगे।

लाडोवाल टोल प्लाजा के नए रेट लिस्ट।

लाडोवाल टोल प्लाजा के नए रेट लिस्ट।

टोल मैनेजर मनोज ने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से हर साल रेटों में इजाफा किया जाता है। वाहन चालकों को नए रेटों की जानकारी को लेकर कोई असमंजस न हो, इसे लेकर नई रेट सूची को टोल बूथों पर लगा दी जा रही है। लोगों की सहूलत के हर तरह की मदद टोल पर मिलती है।

हर साल बढ़ाई जाती कीमतें लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा पर कीमतें तो हर वर्ष बढ़ा दी जाती हैं, लेकिन सरकार लोगों को परिवहन में सहूलियतें देने में असमर्थ है। लोगों को अभी भी कई बार घंटों हाईवे पर जाम में फंसना पड़ जाता है।

वहीं कई जगह सड़कें टूटी हैं। कई बार सड़क पर हादसा हो जाए तो पेट्रोलिंग गाड़ी की समय पर नहीं पहुंचती। कई बार टोल प्लाजों पर एम्बुलेंस तक नहीं खड़ी मिलती। कई टोल तो ऐसे है जहां वाहन चालकों के साथ किसी बात को लेकर यदि छुट-पुट बहसबाजी हो जाए तो टोल कर्मी मारपीट तक करने पर उतारु हो जाते है।

NHAI के अधिकारियों को समय-समय पर टोल प्लाजों पर अचानक निरीक्षण करना चाहिए ताकि वाहन चालकों की समस्याएं कम हो सके।