![]()
जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता जसबीर सिंह
कैथल में एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर दो आरोपियों ने 49 लाख रुपए ठग लिए। रुपए लेकर आरोपी उसको अमेरिका की बजाय अन्य देशों में घुमाते रहे। इस दौरान क देश से युवक को डिपोर्ट कर दिया और और यहां आने के बाद युवक को 10 दिन जेल में रहना पड़ा। मामले में
।
2021 में हुई पहचान
गांव करोड़ा निवासी जसबीर सिंह ने पूंडरी थाना में दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2021 में उसकी जान पहचान गांव मालवी जिला जींद निवासी देवेन्द्र के साथ हो गई थी, जो पाई गांव में शादीशुदा है। देवेंद्र ने बताया कि उसका साला कुलदीप युवाओं को विदेश भेजता है। इस पर उसने अपने भाई मोहन को अमेरिका भेजने के लिए उनसे बातचीत की।
48 लाख में हुई बात
आरोपियों ने 48 लाख रुपए में उसके भाई को अमेरिका भेजने की बात कही। नवंबर 2021 में आराेपियों ने उससे रूपए ले लिए और उसके भाई को पहले श्रीलंका, फर कंबोडिया और वहां से टोक्यो भेज दिया। टोक्यो में उसे एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया तो वापस दोहा साउथ कोरिया भेज दिया गया। देवेंद्र ने कहा कि वे दुबई से सीधे मेक्सिको भेजेंगे। इस प्रकार आरोपी पैसे लेकर उसके भाई को अलग-अलग देशों में घुमाते रहे। 15 मार्च 2022 को देवेन्द्र ने मोहन को वापस इंडिया बुला लिया। यहां से फिर उसे अमेरिका भेजने की प्रोसेस शुरू कर दी और उसके भाई को बैंकॉक और वहां से इंडोनेशिया ले गया।
10 दिन जेल में रहना पड़ा
फिर इस्तांबुल भेजा तो एयरपोर्ट पर वहां की पुलिस द्वारा इटालियन कार्ड डुप्लीकेट होने पर उसे पकड़ लिया गया। उसके बाद दिल्ली डिपोर्ट कर दिया गया व दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। उसने अपने भाई की पटियाला हाउस दिल्ली से करीब 10 दिन बाद जमानत करवाई। यहां आने के बाद जब उन्हाेंने आरोपियों से अपने रुपए वापस मांगे तो उनको जान से मारने की धमकी दी। ऐसा करके आरोपियों ने उनसे 49 लाख रुपए ठग लिए।
पूंडरी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।












