Seven smugglers including four henchmen of Happy Pashian arrested | हैप्पी पशियां के चार गुर्गों समेत सात तस्कर पकड़े – Amritsar News

.

युद्ध नशा विरूद्ध अभियान के दौरान देहाती के 2 थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साढ़े 4 किलो हेरोइन, कार और 6 मोबाइल सहित 7 तस्करों को काबू किया है। आरोपी सरहदी इलाकों से हेरोइन की खेप उठाकर सप्लाई करने का काम कर रहे थे। एक मामले में लुधियाना का तस्कर भी काबू किया है, वहीं दूसरे मामले में डेढ़ किलो के साथ पकड़े गए 4 आरोपी अमरीका बैठे खालिस्तानी आतंकवादी हैप्पी पशियां के गुर्गे हैं।

जो हैप्पी पशियां के लिए तस्करी का करोबार कर रहे थे। सभी आरोपियों की आयु 20 से 23 साल तक की है। एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि थाना घरिंडा एसएचओ अमोलकदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर मोड़ पिंड पधरी, चौक अड्डा घरिंडा के पास नाकाबंदी कर कार सवार हरप्रीत सिंह निवासी बसंत नगर, लुधियाना, जश्नदीप सिंह निवासी मोदे, अकाशदीप सिंह, खापड़खेड़ी गुरु की वडाली को काबू करके 3 किलो हेरोइन बरामद की।

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि यह सभी तस्कर जेल में पहले से बंद बड़े तस्कर गुरदीप रानों के लिए काम कर रहे हैं। इसके अलावा थाना रमदास की पुलिस ने एक किलो 544 ग्राम हेरोइन व 6 मोबाइल सहित 4 आरोपियों गुरप्रीत सिंह, राजन, भगवान सिंह निवासी कुरालिया और सुधार के रहने वाले रूपिंदर सिंह को काबू किया। यह आरोपी अमरीका बैठे खालिस्तानी आतंकवादी हैप्पी पशियां के गुर्गे हैं।