Fazilka Sarpanch Union Complains Development Work Disruption | फाजिल्का में एडीसी से मिली सरपंच यूनियन: मनरेगा काम को बाधित करने का आरोप, हारे हुए उम्मीदवार रोक रहे विकास कार्य – Fazilka News

फाजिल्का के एडीसी विकास से मिलने पहुंचे सरपंच यूनियन के प्रतिनिधि।

फाजिल्का में सरपंच यूनियन के प्रतिनिधियों ने एडीसी विकास से मुलाकात की। मुलाकात में सरपंचों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पंचायत चुनाव में हारे हुए लोग गांवों में विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं। विशेष रूप से मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को

.

गांव बाधा और मंडी हजूर सिंह के सरपंचों ने बताया कि हारे हुए उम्मीदवार विभिन्न जत्थेबंदियों के साथ मिलकर डीसी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका मुख्य आरोप है कि उन्हें मनरेगा के तहत काम नहीं मिल रहा है। जिसपर एडीसी को उनके खिलाफ शिकायत की जा रही है।

सरपंचों का विकास कार्य बाधित करने का आरोप

सरपंचों का कहना है कि वे सभी लोगों को काम देने को तैयार हैं, लेकिन चुनाव में हारे हुए लोग अपनी अलग धड़ेबंदी बनाकर कई गांवों में मनरेगा के कार्यों को बाधित कर रहे हैं। इससे न केवल विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि गांव में अशांति का माहौल भी बन रहा है।

एडीसी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरपंच।

एडीसी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरपंच।

एडीसी ने जारी किए आदेश

मामले को गंभीरता से लेते हुए फाजिल्का के एडीसी विकास सुभाष कुमार ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। नए निर्देशों के अनुसार, अब गांव के सरपंच द्वारा सार्वजनिक स्थान पर काम की मांग भरी जाएगी, जहां कोई भी व्यक्ति जो काम करने आ सकता है। इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक कर्मचारी तैनात किया जाएगा और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी, ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में सच्चाई सामने आ सके।