Bathinda UPI Fraud 1.1 Lakh Exposed News Update | बठिंडा में UPI फ्रॉड का खुलासा: महिला ने मांगे 500 रुपए, साथी ने देखा गूगल-पे पिन, फोन लेकर भागा, 1.10 लाख निकाले – Bathinda News

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला आसू कौर।

बठिंडा पुलिस ने यूपीआई फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। मामला जलेबी चौक का है। पटियाला निवासी भूपिंदर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

.

उन्होंने बताया कि एक महिला ने उनसे 500 रुपए मांगे। महिला ने गूगल-पे से पेमेंट करने को कहा। जब भूपिंदर ने पिन डाला, तभी महिला का साथी आया। उसने भूपिंदर का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया।इसके बाद लुटेरों ने भूपिंदर के खाते से करीब 1 लाख 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। पैसे यूपीआई के जरिए अलग-अलग खातों में भेजे गए। पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की।

पुलिस ने चक निवासी आसू कौर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10 हजार रुपए बरामद हुए है। आरोपी का साथी गुरप्रीत सिंह अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आसू कौर को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।