जालंधर| जम्मू में तैयार हो रहे नए जम्मू मंडल के कारण जम्मूतवी रेलवे स्टेशन का रीडिवेल्पमेंट हो रहा है। इस कारण फिरोजपुर मंडल ने जालंधर से जम्मू जाने वाली सात ट्रेनों को 30 अप्रैल तक रद्द करने का फैसला किया है। इससे माता वैष्णों देवी जाने वाले यात्रिय
.
ट्रेन का नाम व गाड़ी संख्या कब तक रद्द रहेंगी कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी (12469) 30 अप्रैल तक जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल (12470) 29 अप्रैल तक बरौनी-जम्मूतवी (14691) 28 अप्रैल तक योग नगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी (14605) 28 अप्रैल तक ऋषिकेश-जम्मूतवी योग नगरी (14606) 27 अप्रैल तक दिल्ली सराए रोहिल्ला-जम्मूतवी (12265) 29 अप्रैल तक जम्मूतवी-सराए रोहिल्ला (12260) 30 अप्रैल तक