4 accused who shot and injured salon owner arrested, pistol recovered | सैलून मालिक को गोली मार घायल करने वाले 4 आरोपी काबू, पिस्तौल बरामद – Amritsar News

अमृतसर| थाना गेट हकीमां इलाके में सैलून मालिक संदीप पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 4 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों से पिस्तौल बरामद हुई। आरोपियों की पहचान मेन आरोपी विशाल 21 निवासी बंगला बस्ती, विकास सिंह 25 तरनतारन, साहिल क

.

डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत में संदीप सिंह ने बताया कि विशाल ने पिस्टल से संदीप पर गोली चलाई, जो टांग में लगी। बाकी आरोपियों ने उसके सिर पर वार किए। संदीप के सैलून में आने वाले युवक के साथ विशाल की नहीं बनती थी, विशाल उसे युवक को सैलून में आने से रोकने को कहा था। जिसकी रंजिश में उसपर आरोपी विशाल ने गोली चलाई।