कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को विभिन्न निर्माण मजदूरों के संगठनों के प्रतिनिधिमंडल और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) एजेंटों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया। गांधी ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें देश में मजदूरों की दयनीय स्थिति से अवगत कराया और बताया कि वे कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
बता दें कि लआईसी एजेंटों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में इन प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन कर सरकार से जीवन बीमा को लेकर किए गए बदलावों को वापस लेने का अनुरोध किया। जहां रामलीला मैदान में यूनाइटेड फोरम ऑफ एलआईसी एजेंट्स के फेडरेशन ऑफ इंडिया के देशभर से आए 12 हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें:- Mumbai: पति से मिलकर नौकरी की मंजूरी चाहती थी महिला, सीईओ ने कहा ‘बाय-बाय’; लोगों ने भी कुछ ऐसे किया रिएक्ट
प्रतिनिधियों ने राहुल को बताई अपनी समस्या
मुलाकात के एलआईसी से जुड़ी चार अखिल भारतीय यूनियनों के प्रतिनिधियों ने संसद भवन में राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अन्यायपूर्ण रवैये के चलते यूनियनों का रोजमर्रा का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। इसके चलते उन्हें खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नेता विपक्ष से कहा कि वह केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर बात करके दबाव बनाए। यूनियन की मांग थी की बदलाव को वापस लिया जाना चाहिए।
भारतीय मजदूरों से मुलाकत पर बोले राहुल
भारतीय मजदूर से मुलाकत को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय मजदूरों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन आज वे रोज़ाना की कमाई की कमी, आर्थिक असुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और सामाजिक सुरक्षा की समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों के कल्याण के लिए बनाए गए कानून प्रभावी नहीं हो पा रहे हैं और इनका कार्यान्वयन बहुत कमजोर है।
ये भी पढ़ें:- Russia Ukraine War: अब यूक्रेनी बिजली संयंत्रों पर अमेरिका की नजर? ट्रंप ने जेलेंस्की से सुरक्षा का वादा किया
मजदूरों के अधिकार की रक्षा पर जोर
इसके साथ ही राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वह मजदूरों के अधिकारों की रक्षा और उनके समृद्धि के लिए पूरी कोशिश करेंगे और उनकी आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने यह बातें अपने व्हाट्सएप चैनल पर एक पोस्ट में साझा की और मजदूरों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का वचन दिया।
ये भी देखें