Hindi English Punjabi

झांसी जिला अस्पताल के बच्चों के वार्ड में आग लग गई – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

1

लोडर


झांसी में शनिवार शाम जिला अस्तपाल के बच्चा वार्ड की छत पर शार्ट सर्किट से अचानक आग भड़क उठी। थोड़ी देर में आग आगे फैलने लगी। आग की लपटें देखकर वहां चीख-पुकार मच गई। जिनके बच्चे वार्ड में भर्ती थे, वह अपने बच्चों को लेकर बाहर भागने लगीं। अस्पताल प्रशासन ने आग बुझाने की कोशिश की। दमकल की गाड़ियां भी बुला ली गईं। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।




ट्रेंडिंग वीडियो

झांसी जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग लग गई

2 4 का

झांसी जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला


वार्ड में भर्ती थे 16 बच्चे

चिल्ड्रेन वार्ड में करीब 16 बच्चे भर्ती थे जिन्हें तत्काल वार्ड से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है शाम करीब साढ़े चार बजे बच्चा वार्ड की छत पर खुले तार से शार्ट सर्किट होने लगा। वहां सूखे पत्ते पड़े थे। शार्ट सर्किट की वजह से पैदा हुई चिंगारी ने उनमें आग पकड़ ली। आग भड़कते ही अस्पताल प्रबंधन ने बिजली आपूर्ति काट दी।


झांसी जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग लग गई

3 4 का

मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


पुलिस का बयान

बच्चा वार्ड में आग लगने की सूचना पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गईं। कुछ देर में आग में काबू पा लिया गया। एसपी सिटी के मुताबिक प्रारंभिक छानबीन में वार्ड की छत पर खुले तारों में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। नीचे वार्ड तक आग का कोई प्रभाव नहीं था। कोई भी व्यक्ति इसमें चुटहिल नहीं हुआ।


झांसी जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग लग गई

4 4 का

झांसी जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड
– फोटो : अमर उजाला


आग ले चुकी है पहले डेढ दर्जन मासूमों की जान

घटना की सूचना पर एस पी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार, सीओ सिटी स्नेहा तिवारी, कोतवाल मौके पर जा पहुंचे। बताते चलें कि कुछ माह पूर्व मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में आग लगी थी, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन बच्चों की मौत हो गई थी। इसके अलावा अभी रेलवे अस्पताल के ओटी में आग लग गई थी।