कपूरथला में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और नशीली गोलियां बरामद, पुलिस को देखते ही युवक ने लिफाफा फेंका


कपूरथला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 12 ग्राम हेरोइन और 160 नशीली गोलियां बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। थाना कोतवाली पुलिस ने मुश्कवेद-विला कोठी रोड पर एक तस्कर को 6 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। एसएचओ किरपाल सिंह के अनुसार एसआई हरदेव सिंह की टीम ने नौगज पीर के पास से गोबिंदा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस को देखकर एक मोमी लिफाफा फेंक दिया था, जिसमें हेरोइन मिली। 160 नशीली गोलियां बरामद थाना ढिलवां पुलिस ने दाना मंडी के पास से दूसरे आरोपी को 6 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। दूसरे आरोपी की पहचान गांव लक्खन खोले के रहने वाले भरमिंदर सिंह के रूप में हुई। एएसआई परमजीत सिंह की टीम ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। तीसरी गिरफ्तारी थाना सुभानपुर पुलिस ने की, जहां से 160 नशीली गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस नशा तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।