ह*त्या से तीन दिन पहले मुसकान ने सौरभ वॉच वीडियो के साथ नृत्य किया था

लोडर


बेटी के जन्मदिन पर 28 फरवरी को सौरभ के साथ मुस्कान और बेटी पीहू ने जमकर डांस किया था। इसका वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जन्मदिन मनाने के अलावा सौरभ के मेरठ आने का कारण यह भी था कि वह अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करा लेगा। इसके बाद वह वापस लंदन लौट जाएगा। आरोपियों ने उसका पासपोर्ट भी छिपा दिया था, ताकि वह वापस लंदन न जा सके और उसकी हत्या कर दी जाए।




ट्रेंडिंग वीडियो

हत्या से तीन दिन पहले मुसकान ने सौरभ वॉच वीडियो के साथ नृत्य किया था

2 14 से

बहुत मुरुडर केस – फोटो


जांच में सामने आया है कि स्नैप चैट पर साहिल और मुस्कान आपस में बातचीत करते थे। स्नैप चैट पर मुस्कान ने कई फर्जी आईडी भी बना रखी थी। वह सौरभ की हत्या करने के लिए स्नैप चैट पर फर्जी आईडी से साहिल को मैसेज किया करती थी। वह साहिल से कहती थी कि तुम अगर सौरभ का वध (हत्या) कर दोगे तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिलेगी। साहिल की मां ज्योति थीं, जिनकी करीब 17 साल पहले मृत्यु हो चुकी है।


हत्या से तीन दिन पहले मुसकान ने सौरभ वॉच वीडियो के साथ नृत्य किया था

3 14 से

saurabh murder case
– फोटो : अमर उजाला


मुस्कान जान गई थी साहिल की कमजोरी

एसपी सिटी ने बताया कि साहिल अपनी मां को बहुत प्यार करता था, मां के बारे में अक्सर मुस्कान से बातचीत किया करता था। साहिल की कमजोरी मुस्कान समझ गई और वह बार-बार फर्जी आईडी से मैसेज कर साहिल को सौरभ का हत्या करने की बात लिखती थी। स्नैप चैट पर मुस्कान ने सौरभ की भी फर्जी आईडी बना रखी थी। सौरभ की आईडी से मुस्कान लिखा करती थी कि मेरे मां-बाप मुझे मारना चाहते हैं, ताकि लोग समझें कि सौरभ लिख रहा है और सौरभ की हत्या के बाद उसके परिजनों को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराएं और मुस्कान व साहिल बच जाएं।

पढ़ें- UP: ‘सौरभ की हत्या करोगे तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिलेगी…’ साहिल से कहती थी मुस्कान; खुले कई राज


हत्या से तीन दिन पहले मुसकान ने सौरभ वॉच वीडियो के साथ नृत्य किया था

4 14 से

हत्यारोपी मुस्कान की मां
– फोटो : @ANI


शिमला में पति-पत्नी बनकर लिया था कमरा

शिमला में मुस्कान और साहिल ने खुद को पति पत्नी बताकर होटल में कमरा लिया था, क्योंकि बिना पति-पत्नी के दरअसल होटल में कमरा नहीं मिल रहा था।


हत्या से तीन दिन पहले मुसकान ने सौरभ वॉच वीडियो के साथ नृत्य किया था

5 14 से

हत्यारोपी मुस्कान के पिता
– फोटो : @ANI


जिद पर अड़ी बेटी, पापा से बात करा दो

सोमवार को जब मुस्कान मेरठ पहुंची तो बेटी पीहू ने पापा सौरभ से बातचीत कराने के लिए कहा। इस पर मुस्कान ने पीहू को कहा कि पापा डयूटी पर बाहर गए हुए हैं, अभी बातचीत नहीं हो सकती। यह बात सुनकर पीहू ने रोना शुरु कर दिया।