सौरभ मेरुत हत्या के मामले: मस्कन गर्भावस्था रिपोर्ट सकारात्मक है, जेल में बीमार हो जाती है – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

लोडर


सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद पत्नी मुस्कान रस्तोगी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया गया है कि जेल में बंद मुस्कान गर्भवती है। उसकी प्रेगनेंसी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। बता दें कि मुस्कान की रविवार को जेल के भीतर तबीयत बिगड़ गई थी। सीएमओ डाॅक्टर अशोक कटारिया ने बताया कि प्रेग्नेंसी टेस्ट पाॅजिटिव आया है।




ट्रेंडिंग वीडियो

सौरभ मेरुत मर्डर केस: मस्कन गर्भावस्था रिपोर्ट सकारात्मक है, जेल में बीमार हो जाती है

2 7 का

आरोपी मुस्कान
– फोटो : अमर उजाला



सौरभ मेरुत मर्डर केस: मस्कन गर्भावस्था रिपोर्ट सकारात्मक है, जेल में बीमार हो जाती है

3 7 का

पति की हत्या की आरोपी मुस्कान।
– फोटो : अमर उजाला


इंदिरानगर निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। साहिल और मुस्कान ने चार मार्च को नीला ड्रम खरीदा और शव को इसमें डालकर सीमेंट और डस्ट का घोल डालकर जमा दिया। 18 मार्च को सौरभ की हत्या का खुलासा मुस्कान ने किया।


सौरभ मेरुत मर्डर केस: मस्कन गर्भावस्था रिपोर्ट सकारात्मक है, जेल में बीमार हो जाती है

4 7 का

मुस्कान रस्तोगी
– फोटो : संवाद


इस मामले में मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद हैं। रविवार रात को मुस्कान की तबीयत बिगड़ी। उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया जाएगा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि हर महिला बंदी का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाता है। मुस्कान का भी प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया जो पाॅजिटव आया है। वहीं दूसरी ओर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में जल्द चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी।


सौरभ मेरुत मर्डर केस: मस्कन गर्भावस्था रिपोर्ट सकारात्मक है, जेल में बीमार हो जाती है

5 7 का

डांस करते हुए साहिल और मुस्कान
– फोटो : वीडियो ग्रैब


मुस्कान के प्रेगनेंसी टेस्ट के पाॅजिटिव आने के बाद अब उसका अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा। हालांकि उसके गर्भवती होने से केस की सुनवाई किसी तरह प्रभावित होगी या नहीं यह अभी नहीं कहा जा सकता है लेकिन कहा जा रहा है कि जेल प्रशासन उसकी देखरेख बढ़ा सकता है।