
Sikandar Trailer: ‘सिकंदर’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल, एक घंटे में बटोरे इतने लाख व्यूज

2 7 का
सत्यराज
– फोटो : इंस्टाग्राम @sibi_sathyaraj
सलीम खान से मिलकर खुश हुए सत्यराज

3 7 का
सत्यराज
– फोटो : इंस्टाग्राम @sibi_sathyaraj
सलमान ने खास अंदाज में कराया परिचय

4 7 का
सत्यराज
– फोटो : इंस्टाग्राम @sibi_sathyaraj
विलेन की भूमिका पर कही ये बात
सत्यराज ने फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगदास को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एआर मुरुगदास ने उन्हें इस फिल्म में एक बार फिर से विलेन का किरदार निभाने का मौका दिया है। सत्यराज ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं पिछले 47 साल से इंडस्ट्री में हूं। मैं अब तक 258 फिल्में कर चुका हूं। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक विलेन के रूप में की थी। बाद में, मुझे हीरो बनने का मौका मिला और मैंने 100 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई। मुरुगदास सर ने मुझे फिर से एक विलेन बनाया। पहले जब मैंने ऐसा रोल किया था तो वो ट्रेंडसेटर बन गया था। इस बार फिर से उस स्टाइल में काम करके बहुत मजा आया।”

5 7 का
काजल अग्रवाल फिल्म ‘द इंडिया स्टोरी’ का हिस्सा बनीं
– फोटो : इंस्टाग्राम
काजल अग्रवाल ने साझा किया अनुभव
फिल्म ‘सिकंदर’ में सत्यराज के अलावा काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और शरमन जोशी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं। ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में काजल अग्रवाल ने कहा, “इतनी बड़ी फिल्म और इतने शानदार सितारों के साथ काम करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मुझे नहीं लगता कि फिल्मों की संख्या मायने रखती है, हर बार वही उत्साह रहता है।”
