
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से अमर उजाला संवाद 2025 की शुरुआत हो रही है। मौसम की बात करें तो पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में गर्मी और लू का अलर्ट जारी है। वहीं, पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। उधर, सुप्रीम कोर्ट वक्फ संशोधन कानून पर अहम फैसला सुना सकता है। आईपीएल में दिल्ली ने सुपर ओवर में राजस्थान को हराया। दूसरी ओर, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में अनुमान जताया गाय है कि भारत व्यापार युद्ध के दौर में भी दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली अर्थव्यवस्था होगी। संस्कृत को आम भाषा बनाने के लिए दिल्ली में 1008 जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समापन समारोह में शिरकत करेंगे। विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म का नाम अब ‘गुस्ताख इश्क’ हो गया है। उधर, दिल्ली के 600 स्कूलों की फीस वृद्धि पर हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार है। वहीं, डॉक्टरों की हाजिरी अब मोबाइल से सेल्फी और लोकेशन के जरिए लगेगी, सरकार ने फेस आधारित एप लॉन्च कर दी है। अमर उजाला के इस लिंक पर पढ़ें देश-दुनिया, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति से जुड़ी अहम खबरें…

2 11 का
अमर उजाला संवाद 2025
– फोटो : अमर उजाला
अमर उजाला संवाद में आज से दो दिन तक बात होगी तेजी से आगे बढ़ते देश के साथ वैश्विक पटल पर छाप छोड़ते उत्तर प्रदेश के विकास की। बात होगी प्रदेश के विकास पथ पर बढ़ने में महिला शक्ति के योगदान की। इस बातचीत में देश की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। संवाद का शुभारंभ लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में सुबह 10 बजे से होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के विकास का खाका खींचेंगे और संवाद के लिए मंच पर रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर

3 11 का
मौसम अद्यतन – ओटो: अमर उजाला
उत्तर पश्चिम से लेकर मध्य भारत तक प्रचंड गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। पंजाब में तो पारा 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जबकि राजस्थान में कुछ जगहों पर 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन राजस्थान और गुजरात में लू का अलर्ट जारी किया। वहीं, हिमाचल समेत पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है, जिसके 20 अप्रैल तक जारी रहने का अनुमान है। हिमाचल के लिए बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

4 11 का
मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा के दौरान वाहन में लगाई आग
– फोटो : पीटीआई
मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए नौ सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। इस एसआईटी की अध्यक्षता डीआईजी मुर्शिदाबाद रेंज करेंगे। गठित की गई एसआईटी में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खुफिया शाखा), दो उपाधीक्षक – एक काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स (सीआईएफ) से और दूसरा आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) से – पांच निरीक्षक (सीआईडी से चार और ट्रैफिक पुलिस से एक सहित), और सुंदरबन पुलिस जिले के तहत साइबर अपराध पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

5 11 का
Supreme Court
– फोटो : ANI
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई कल यानी गुरुवार को फिर होगी। सुनवाई शुरू होते ही मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने पक्षों से दो बिंदुओं पर विचार करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसके सामने दो सवाल हैं, पहला- क्या उसे मामले की सुनवाई करनी चाहिए या इसे हाईकोर्ट को सौंप देना चाहिए और दूसरा- वकील किन बिंदुओं पर बहस करना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर
