![]()
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बजट में चरखी दादरी के विकास लिए अनेक परियोजनाओं की सौगात दी है। इसमें आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेशन इंस्टीट्यूट खोलने की घोषणा की है। इसके खुलने पर क्षेत्र के युवाओं को सेना में अधिकारी बनने का सपना पूरा होगा। चरखी दादरी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल खुलेगा और सिविल अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर भी स्थापित करने के अलावा कैंसर पीड़ितों के लिए डे केयर सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा दादरी के विकास को लेकर भी कई परियोजनाओं को सीएम द्वारा बजट में शामिल किया गया है। इसके अलावा दादरी के नए बस स्टैंड निर्माण, बाढड़ा अनाज मंडी के विस्तार आदि की जिले के लोगों को बजट से आस थी जिनका जिक्र बजट में नहीं होने से लोगों में मायूसी भी है।
दादरी को ये मिला
आज बजट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दादरी में आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेशन इंस्टीट्यूट, कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, सिविल अस्पताल का 100 से बढ़ाकर 200 बेड का विस्तार, कैंसर पीड़ितों के लिए डे केयर सेंटर, ट्रॉमा सेंटर व हेल्थ के इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर करोड़ों रुपए के अलावा बागवानी केंद्र विकास परियोजनाओं की घोषणा की है।
नए बस स्टैंड निर्माण की घोषणा की थी उम्मीद
दादरी का बस स्टैंड शहर के बीच स्थित हैं। यहां से प्रतिदिन सैकंडों बसों का आवागमन होता है। जिसके चलते दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं। स्थानीय लोग बार-बार नए बस स्टैंड के निर्माण की मांग भी उठा चुके हैं। स्थानीय लोगों को इस बजट से उम्मीद थी कि नए बस स्टैंड के निर्माण की घोषणा होगी और जिसका निर्माण होने के बाद उन्हें जाम से निजात मिलेगी लेकिन बजट में दादरी को बस स्टैंड निर्माण की सौगात नहीं मिली जिससे उन्हें मायूस होना पड़ा है।
बाढड़ा मंडी के विस्तार का भी जिक्र नहीं
बाढड़ा अनाज मंडी में दर्जनों गांवों के किसान फसल बेचते हैं लेकिन अनाज मंडी परिसर काफी छोटा होने के कारण किसानों व आढ़तियों को हर सीजन परेशानी झेलनी पड़ती है। बीते रबी सीजन फसल खरीद के दौरान मंडी में जगह नहीं होने के कारण बाढड़ा बस स्टैंड पर गेहूं डाला गया था और 24 दिनों तक बस स्टैंड पूरी तरह से बंद रहा था। जिसको देखते हुए आढ़तियों व स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार मांग उठाई गई थी कि इस अनाज मंडी में सब्जी मंडी शुरू कर दी जाए और नई अनाज मंडी का निर्माण करवाया जाए। बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास ने विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया था लेकिन बजट के दौरान स्थानीय लोगों को नई अनाज मंडी की सौगात नहीं मिल पाई।
किसी ने सराहा तो किसी ने बताई खामी
बजट को लेकर स्थानीय लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। किसी ने बजट को सराहनीय बताया तो किसी ने इसमें खामियां बताई है। खामियां बताने वाले लोगों का कहना है कि बजट में किसानों के लिए कोई कल्याणकारी योजना नहीं हैं वहीं युवाओं की भी अनदेखी हुई है। उन्होंने कहा कि दादरी को इस बजट से कुछ नहीं मिला है जिससे आमजन को लाभ हो। लोगों ने कहा कि दादरी में 100 बेड के अस्पताल में कोई सुविधा नहीं मिल रही है इसे 200 बेड का करना महज एक घोषणा मात्र है। दूसरी तरफ लाडो योजना,दादरी में आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेशन इंस्टीट्यूट खुलने आदि को लेकर लोगों ने जमकर बजट की सराहना की है।












