जीटी बनाम एमआई: ‘हमने गलतियां कीं, बल्लेबाजों को रन बनाना है’, कैप्टन हार्डिक पांड्या ने रोहित एमआई पाल्टान आईपीएल को चेतावनी दी – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव

गुजरात ने साई सुदर्शन के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स को 36 रन से हराकर मौजूदा सत्र की पहली जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस की दो मैच में यह दूसरी हार है। रोहित ने इस मैच में आठ रन बनाए।


जीटी बनाम एमआई: 'हमने गलतियां कीं, बल्लेबाजों को रन बनाना है', कैप्टन हार्डिक पांड्या ने रोहित एमआई पाल्टान आईपीएल को चेतावनी दी

आईपीएल 2025
– फोटो : IPL/BCCI


लोडर



विस्तार


मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम ने काफी गलतियां की और पेशेवर रवैया नहीं दिखाया। साथ ही उन्होंने बल्लेबाजों को चेतावनी भी दी है। गुजरात के खिलाफ रोहित शर्मा, नमन धीर, रेयान रिकेल्टन जैसे बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। यही वजह है कि टाइटंस के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी।

ट्रेंडिंग वीडियो