केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 अक्षय कुमार आर माधवन अनन्या पांडे फिल्म प्रदर्शन की समीक्षा विशेषज्ञों द्वारा – मनोरंजन समाचार: अमर उजाला

लोडर


बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 1919 के जालियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की एक अनकही कहानी को पर्दे पर लेकर आई है। यह फिल्म ‘केसरी’ से थोड़ी अलग है, जिसमें पहले भाग की तरह एक्शन या वॉर सीक्वेंस नहीं है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या ‘केसरी 2’ दर्शकों को लुभा पाएगी और बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुकाबले प्रदर्शन कर पाएगी? चलिए जानते हैं क्या है ‘केसरी 2’ के प्रदर्शन पर एक्सपर्ट की राय।




ट्रेंडिंग वीडियो

केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 अक्षय कुमार आर माधवन अनन्या पांडे फिल्म प्रदर्शन की समीक्षा विशेषज्ञों द्वारा

2 5 का

केसरी 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई



केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 अक्षय कुमार आर माधवन अनन्या पांडे फिल्म प्रदर्शन की समीक्षा विशेषज्ञों द्वारा

3 5 का

अक्षय कुमार


इसके पास पूरे दो हफ्ते का वक्त है

‘इस फिल्म की कमाई में असली उछाल शनिवार दोपहर के शोज के बाद से देखने काे मिलेगा। हालांकि, अक्षय कुमार जैसे ए-लिस्टर एक्टर को देखते हुए पहले दिन सात से आठ करोड़ का कलेक्शन थोड़ा कम है पर यह फिल्म मास ऑडियंस वाली नहीं है। इसकी कमाई स्लो रहेगी पर इसके पास पूरे दो हफ्ते का वक्त है। उसके बाद 1 मई को ‘रेड 2’ रिलीज होगी। अक्षय की पिछली फिल्में थोड़ा नरम रही हैं इसलिए इसे स्लो शुरुआत मिली है पर उम्मीद है कि फर्स्ट वीकेंड में यह 35 से 40 करोड़ तक की कमाई कर लेगी।’

  • अतुल मोहन, ट्रेड एनालिस्ट


केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 अक्षय कुमार आर माधवन अनन्या पांडे फिल्म प्रदर्शन की समीक्षा विशेषज्ञों द्वारा

4 5 का

अक्षय कुमार
– फोटो : इसके पास पूरे दो हफ्ते का वक्त है ‘इस फिल्म की कमाई में असली उछाल शनिवार दोपहर के शोज के बाद से देखनइसके पास पूरे दो हफ्ते का वक्त है ‘इस फिल्म की कमाई में असली उछाल शनिवार दोपहर के शोज के बाद से देखन


यह वर्ड ऑफ माउथ से चलेगी

‘फिल्म अगर फर्स्ट डे 8 करोड़ भी कमा पाती है तो ठीक ठाक कलेक्शन किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन में काफी उछाल आएगा। फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा।’

  • कोमल नाहटा, ट्रेड एनालिस्ट


केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 अक्षय कुमार आर माधवन अनन्या पांडे फिल्म प्रदर्शन की समीक्षा विशेषज्ञों द्वारा

5 5 का

केसरी 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


फिल्म की कहानी और कलाकार

‘केसरी चैप्टर 2’ 13 अप्रैल 1919 को हुए जालियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित एक कोर्टरूम ड्रामा है। यह फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ से प्रेरित है। कहानी वकील सी. शंकरन नायर (अक्षय कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इस नरसंहार के लिए ब्रिटिश सरकार को जिम्मेदार ठहराने के लिए कोर्ट में लड़ते हैं। फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।

Kesari Chapter 2: कहानी से लेकर क्लाइमैक्स तक, पढ़िए अक्षय कुमार की फिल्म की पांच खूबियां और पांच कमियां