एमसीडी में मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के भाग न लेने से अब भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने आई हैं। आप ने इन चुनावों से दूरी बनाकर सभी को चौंका दिया है, जिससे मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच सीमित हो गया है।

दिल्ली मेयर चुनाव
– फोटो: x / @ incdueli

ट्रेंडिंग वीडियो