उचाना में गेहूं उठान की प्रक्रिया तेज: किसानों और आढ़तियों को राहत, मंडी में नए धर्मकांटे की सुविधा मिलीl

24/April/2025 fact recorder

आढ़ती सतपाल अत्री व आढ़ती एसोसिएशन प्रधान विकास पंघाल।

जींद जिले के उचाना में इस बार गेहूं की खरीद और उठान प्रक्रिया में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिला है। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान विकास पंघाल ने बताया कि विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री के प्रयासों से किसानों और आढ़तियों को कोई परेशानी नहीं हुई। एक बड़ी समस

विधायक के हस्तक्षेप से मांग पूरी

आढ़ती चाहते थे कि मंडी में लगे कांटे का वजन माना जाए। विधायक के हस्तक्षेप से यह मांग पूरी हुई। अब नई मंडी में लगे कांटे का वजन गोदाम पर मान्य होगा। इससे आढ़तियों को गेहूं की घटती से होने वाला नुकसान रुक जाएगा। विकास पंघाल ने बताया कि नेशनल हाईवे पर अतिरिक्त मंडी में धर्मकांटे लगाने की पुरानी मांग भी विधायक ने पूरी की है।मंडी में गेहूं उतारते मजदूरl

आढ़तियों और किसानों का सहयोग

इस सीजन में सभी एसोसिएशन सदस्यों, आढ़तियों और किसानों का सहयोग मिला। विधायक ने उनकी सभी मांगें पूरी कीं। कार्यक्रम में सतपाल अत्री, साहिल मखंड और सुरेश गर्ग भी उपस्थित थे। आढ़तियों ने विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री का आभार व्यक्त किया।