21 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता तलाक के बाद भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में धनश्री ने एक पॉडकास्ट में अपने तलाक से जुड़े अनुभव साझा किए, जिसके बाद चहल का एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से वायरल हो गया।
चहल का पोस्ट चहल ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे कभी नदी किनारे बैठे तो कभी पहाड़ों के बीच नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा:
“Million feelings, zero words” (लाखों भावनाएं हैं, लेकिन उन्हें बयां करने के लिए शब्द नहीं)।
इस पोस्ट को देखकर फैंस ने इसे सीधे तौर पर धनश्री के हालिया बयान से जोड़ना शुरू कर दिया।
धनश्री का पॉडकास्ट धनश्री वर्मा हाल ही में Humans of Bombay के पॉडकास्ट में पहुंचीं, जहां उन्होंने तलाक के कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि चहल जिस दिन तलाक की कार्यवाही के लिए कोर्ट पहुंचे, उस दिन उन्होंने एक काली टी-शर्ट पहनी थी जिस पर लिखा था – “Be your own sugar daddy”।
धनश्री ने कहा कि उस वक्त यह देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे और यह व्यवहार उन्हें बेहद आहत करने वाला लगा।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं चहल के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने लिखा– “चहल को अब भी धनश्री की याद आ रही है”, तो किसी ने कमेंट किया– “पॉडकास्ट का असर दिख रहा है”।
शादी और तलाक धनश्री और चहल की शादी मार्च 2020 में हुई थी। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय रही और अक्सर इनके डांस वीडियो व तस्वीरें वायरल होती थीं। लेकिन वैवाहिक जीवन लंबा नहीं चला और मार्च 2024 में दोनों ने तलाक ले लिया।
अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके निजी जीवन से जुड़ी बातें अभी भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं।