04 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Sports Desk: भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए अपनी फिरकी का जादू दिखा रहे हैं। IPL 2025 में हैट्रिक लेने वाले इस स्टार गेंदबाज ने अब नॉर्थम्प्टनशायर की ओर से खेलते हुए केंट के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि मुकाबला नतीजा नहीं दे पाया और ड्रॉ हो गया, लेकिन चहल की गेंदबाजी ने सभी का ध्यान खींचा।
दूसरी पारी में मचाया कहर, झटके 4 विकेट पहली पारी में विकेट से दूर रहने के बाद चहल ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और चार विकेट अपने नाम किए। उनकी एक खास गेंद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। ये वाकया केंट की दूसरी पारी के आठवें ओवर का है, जब उन्होंने लेग स्पिन गेंद पर बल्लेबाज एकांश सिंह का ऑफ स्टंप उड़ा दिया। बल्लेबाज गेंद की दिशा समझ ही नहीं पाया और हैरान रह गया।
चहल ने इस पारी में कुल 30 ओवर डाले, जिसमें 6 मेडन ओवर शामिल थे और उन्होंने केवल 51 रन देकर 4 विकेट झटके।
मैच जीत से चूका नॉर्थम्प्टनशायर चहल की घातक गेंदबाजी की बदौलत नॉर्थम्प्टनशायर जीत के बेहद करीब पहुंच गया था। केंट की टीम 135 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन मैथ्यू क्विन और जोई एविसन ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए नौवें विकेट के लिए 25 रन जोड़कर टीम को हार से बचा लिया और मुकाबला ड्रॉ हो गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केंट ने 6 विकेट पर 566 रन बनाकर पारी घोषित की थी, जिसके जवाब में नॉर्थम्प्टनशायर ने 6 विकेट पर 722 रन बनाकर पारी समाप्त की। इस तरह उन्हें 156 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में केंट ने 8 विकेट पर 160 रन बना लिए और मैच ड्रॉ करार दिया गया।
चहल ने जताई खुशी मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने अपने प्रदर्शन और काउंटी क्रिकेट में वापसी पर खुशी जताई। उन्होंने कहा,
“पिछले सीजन में मुझे यहां खेलकर बहुत मजा आया था, इसलिए वापस आकर बेहद खुश हूं। ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है और दोबारा इसका हिस्सा बनना अच्छा लग रहा है।”
चहल ने आगे कहा, “मैं चाहता था कि मेरी टीम जीत दर्ज करे, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो पाया। फिर भी मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं।” टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए चहल का ये प्रदर्शन निश्चित रूप से चयनकर्ताओं का ध्यान खींच सकता है।