कार्यालय, जिला जन संपर्क अधिकारी, संगरूर अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग बेहद जरूरी: राजवंत सिंह घुल्ली
सहकारी खेती विकास बैंकों ने मनाया विश्व योग दिवस 2025
धूरी,21 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: जिला संगरूर के सहकारी खेतीबाड़ी विकास बैंक द्वारा विश्व योग दिवस का आयोजन भारतीय योग संस्थान शाखा धूरी के सहयोग से राम बाग, धूरी में किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई भारतीय योग संस्थान संगरूर के जिला प्रधान मदन लाल ने की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री धूरी कैंपस के इंचार्ज एवं मार्केट कमेटी धूरी के चेयरमैन सरदार राजवंत सिंह घुल्ली ने योग साधकों को योग के लाभ बताते हुए उन्हें प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति सशक्त बनता है। अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए योग बहुत आवश्यक है और हर इंसान को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
इस अवसर पर सहकारी खेती विकास बैंक संगरूर के सहायक जनरल मैनेजर शैलेन्द्र कुमार गर्ग ने योग साधकों का स्वागत किया। मंच संचालन की जिम्मेदारी निशी गोयल ने बखूबी निभाई और योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन करवाए गए।
सहकारी खेती विकास बैंक धूरी के प्रधान स. सतवंत सिंह भद्दलवड़ ने बताया कि नियमित योग करने से अनेक प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है। योग मास्टर महेन्द्र गर्ग ने कहा कि योग से व्यक्ति न केवल तन से बल्कि मन से भी स्वस्थ रहता है।
धूरी सब डिवीजन के तहसीलदार विश्वजीत सिंह ने कहा कि योग करने के बाद उन्हें बेहद अच्छा महसूस हुआ और हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए। इस मौके पर सभी योग साधकों ने जिला योग संस्थान संगरूर के प्रधान मदन लाल बांसल की अगुवाई में “नशा छोड़ो, पेड़ लगाओ, बिजली-पानी बचाओ और रोजाना योग अपनाओ” का संकल्प लिया।
समापन पर मदन लाल बांसल और सतवंत सिंह भद्दलवड़ द्वारा प्रमुख योग साधकों को सम्मान पत्र भी भेंट किए गए। योग शिविर के सफल आयोजन के लिए मदन लाल बांसल ने सुरिंदर गर्ग, मैनेजर सहकारी खेती विकास बैंक धूरी का विशेष धन्यवाद किया।
इस अवसर पर विभिन्न सहकारी खेती विकास बैंकों के प्रबंधक परमवीर कौर, सुरिंदर गर्ग, हरजीत सिंह, सहायक मैनेजर हरप्रीत सिंह, हरमनजीत सिंह, गगन जिंदल, गुरप्रीत सिंह, तेजिंदर सिंह और प्रमुख योग साधक निर्मल सिंह, सागर कुमार, गुरदीप सिंह आदि ने योग अभ्यास में भाग लिया।