सीएम की योगशाला के जिला कोआर्डीनेटर राधेश्याम ने पटेल पार्क में योगशाला का निरीक्षण कर सेहत को तंदरुस्त के टिप्स दिए
अबोहर, 12 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Health Desk: पटेल पार्क गली नंबर 6 अबोहर में सीएम की योगशाला के जिला कोआर्डीनेटर राधेश्याम ने निरीक्षण कर स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग की सराहना की। पटेल पार्क में हर रोज प्रात: पांच बजे से छह बजे तक योगा ट्रेनर नविंद्र कंबोज द्वारा निशुल्क योग की शिक्षा दी जाती है व सेहत को तंदरूस्त व स्वस्थ रखने के टिप्स दिए जाते हैं।
जिला कोआर्डीनेटर राधेश्याम ने कहा कि स्वस्थ पंजाब बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए मान सरकार ने सीएम की योगशाला की शुरूआत की है। इस योजना के तहत राज्य भर में निशुल्क योग कक्षाएं लगा कर सरकारी योजनाओं को शहरों, गांवों व ढाणियों तक पहुंचा कर लोगों की सेहत का सुधार कर उनके मानसिक तनाव को भी कम किया है। राधेश्याम ने बताया कि यदि कोई अपने क्षेत्र में योग कक्षाएं शुरू करना चाहता है तो वह पंजाब सरकार के हेल्प लाइन 76694-00500 पर संपर्क कर सकता है। इस सुविधा का लाभ केवल 25 लोगों का समूह बनाकर ही लिया जा सकता है।
एडवोकेट देसराज कंबोज ने कहा कि योग एक दिमाग और शरीर का अभ्यास है जो ताकत और लचीलेपन का निर्माण कर सकता है। यह दर्द को प्रबंधित करने और तनाव को कम करने में भी मदद कर सकता है। योग की विभिन्न शैलियाँ शारीरिक मुद्राओं, साँस लेने की तकनीकों और ध्यान को जोड़ती हैं। इस अवसर पर पटेल पार्क सुधार सभा के अध्यक्ष अनुज धवन, प्रवीण कथूरिया, बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश, बीरबाल धौलिया, मीशु विज, बिट्टू औलख, शशिकांत गर्ग, विजय तनेजा, मा. जगजीत कंबोज, कमल खन्ना, अशोक मगन, राजकुमार बजाज, बागबानी विभाग के रिटायर्ड अधिकारी गुरदित्तां कंबोज, मा. प्रदीप गांधी,गौरव प्रणामी, मदन लाल छाबड़ा, राज कुमार सुखीजा, चंदन वर्मा सहित समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। पटेल पार्क सुधार सभा के अध्यक्ष अनुज धवन ने पंजाब सरकार द्वारा पटेल पार्क में निशुल्क याेग की शिक्षा मुहैया करवाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि योग से मोटापा, कमरदर्द व सरवाइल आदि का इलाज हो जाता है।