Hindi English Punjabi

यमुनानगर में रिलायंस फ्रेश स्टोर में सीएम फ्लाइंग की रेड: एक्सपायर नमकीन-बिस्किट के लिए सैंपल, दर्जनों पैकेट किए सीलl

10

4/April/2025 Fact Recorder

गोबिंद पुरी स्थित रिलायंस फ्रेश स्टोर से सैंपल लेती टीम।

यमुनानगर जिले में सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गोबिंद पुरी स्थित रिलायंस फ्रेश स्टोर पर छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की रेड से आसपास की मार्किट में हडकंप मच गया। वहीं कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों को समय रहते बंदl

टीम को नहीं मिला कु़ट्टू का आटा

वहीं टीम में सीएम फ्लाइंग के एसआई सुखविंद्र सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. अमित चौहान शामिल थे। स्टोर की जांच के दौरान टीम को कु़ट्टू का आटा नहीं मिला, लेकिन एक्सपायर डेट वाले नमकीन और बिस्किट के पैकेट मिले।

जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

जांच में पाया गया कि एक्सपायर होने के बावजूद ये खाद्य पदार्थ स्टोर में बिक्री के लिए रखे हुए थे। टीम ने इन सभी पैकेटों के नमूने लिए। साथ ही दर्जनों पैकेटों को सील कर दिया गया है। इन नमूनों की जांच की जाएगी और नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।