WPL 2026 प्लेऑफ समीकरण: RCB के लिए फाइनल का रास्ता लगभग तय, एलिमिनेटर में 3 टीमों की कड़ी टक्कर

20 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  WPL 2026 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और प्लेऑफ को लेकर तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती जा रही है। इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रदर्शन सबसे दमदार नजर आ रहा है। स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम अब तक अजेय रही है और फाइनल में सीधे पहुंचने की प्रबल दावेदार बन चुकी है।

अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में RCB ने सभी में जीत दर्ज की है और उसके खाते में 10 अंक हैं। लीग स्टेज में हर टीम को कुल 8 मैच खेलने हैं। ऐसे में अगर RCB अपने बचे हुए 3 मैचों में से सिर्फ एक भी जीत लेती है, तो उसके 12 अंक हो जाएंगे, जो उसे एलिमिनेटर खेले बिना सीधे फाइनल में पहुंचा सकते हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए RCB के लिए सभी बचे मैच जीतना भी मुश्किल नहीं लग रहा।

एलिमिनेटर की रेस में फंसी तीन टीमें

RCB के बाद बाकी टीमों का प्रदर्शन उतना स्थिर नहीं रहा है। मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स—इन तीनों टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं और सभी के 4-4 अंक हैं। यानी इन टीमों ने अब तक सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है।

इनमें से मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट फिलहाल पॉजिटिव है, जो उसे हल्की बढ़त देता है। हालांकि, तीनों टीमों के पास अभी 3-3 मैच बचे हैं और एलिमिनेटर में जगह बनाने के लिए हर मुकाबला बेहद अहम साबित होने वाला है।

दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें अभी जिंदा

पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे मौजूद दिल्ली कैपिटल्स अभी पूरी तरह रेस से बाहर नहीं हुई है। टीम ने 4 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की है और उसके पास 2 अंक हैं। हालांकि, लीग स्टेज में दिल्ली को अभी 4 मैच और खेलने हैं। अगर टीम इनमें से 3 या सभी 4 मुकाबले जीतने में सफल रहती है, तो एलिमिनेटर में पहुंचने की उसकी उम्मीदें कायम रह सकती हैं।

कुल मिलाकर, WPL 2026 का प्लेऑफ समीकरण बेहद रोमांचक होता जा रहा है—जहां RCB फाइनल की दहलीज पर खड़ी है, वहीं एलिमिनेटर के लिए बाकी टीमें आखिरी दम तक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। 🏏