05 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: वर्ल्ड सॉइल डे के मौके पर मिट्टी के महत्व और उसकी गुणवत्ता पर खास जोर दिया जाता है, क्योंकि पौधों की ग्रोथ का आधार सही मिट्टी होती है। गलत मिट्टी चुनने से न तो फल-फूल आएंगे और न ही पौधे ठीक तरह बढ़ पाएंगे, जिससे सारी मेहनत बेकार हो सकती है। भारत में कई तरह की मिट्टियाँ पाई जाती हैं और हर पौधे की जरूरत के अनुसार मिट्टी का चुनाव जरूरी है।
रेतीली मिट्टी जल निकासी के कारण रूट डेवलपमेंट के लिए फायदेमंद होती है। पीट मिट्टी या कोकोपीट ऑर्गेनिक मटीरियल से भरपूर होती है और जड़ वाली फसलों के लिए उपयुक्त है। चिकनी मिट्टी नमी होल्ड करती है, इसलिए गर्मी में कारगर साबित होती है। दोमट मिट्टी संतुलित पोषक तत्वों के कारण ज्यादातर पौधों के लिए बेस्ट मानी जाती है। वहीं, लाल मिट्टी मिनरल्स से भरपूर होने के कारण फूलों और कुछ सब्जियों की ग्रोथ में मदद करती है।