24 मई 2025 ,FACT RECORDER
1. ट्रंप के सीजफायर दावे को भारत ने खारिज किया:
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्ट किया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से नहीं, बल्कि दोनों देशों की सेनाओं की आपसी बातचीत से हुआ। डेनमार्क में एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि भारत को हाल ही में गंभीर आतंकवादी हमले का सामना करना पड़ा, जिसके बाद सैन्य कार्रवाई जरूरी थी। पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को राज्य का संरक्षण मिलने का भी आरोप लगाया गया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इसमें कोई भूमिका नहीं रही।
2. पाक पीएम शहबाज शरीफ की विदेश यात्रा:
पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 25 से 30 मई के बीच तुर्किये, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान का दौरा करेंगे। यह यात्रा उन देशों को धन्यवाद देने के उद्देश्य से की जा रही है जिन्होंने हालिया सैन्य तनाव के समय पाकिस्तान का साथ दिया। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान वे द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
3. पाकिस्तान में टीटीपी के तीन आतंकी ढेर:
पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन टीटीपी के तीन आतंकवादी मारे गए। सीटीडी ने खुफिया सूचना पर कार्रवाई की, लेकिन आतंकियों ने आत्मसमर्पण की बजाय फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान छह अन्य आतंकी फरार हो गए।
4. मास्को में ड्रोन हमले से भारतीय सांसदों का विमान रुका:
रूस में यूक्रेनी ड्रोन हमलों के कारण मास्को एयरपोर्ट कुछ समय के लिए बंद रहा। इस दौरान पाकिस्तान को बेनकाब करने पहुंचे भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल करीब 45 मिनट तक विमान में ही रहा। बाद में स्थिति सामान्य होने पर विमान सुरक्षित लैंड कराया गया।
5. अमेरिका-चीन से संतुलित रिश्तों की बात सिंगापुर ने कही:
सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा कि उनकी प्राथमिकता दुनिया के बड़े देशों से संतुलित और ईमानदारीपूर्ण सहयोग बनाए रखना है। उन्होंने साफ किया कि सिंगापुर किसी की प्रतिद्वंद्विता में फंसने के बजाय अपने हितों की रक्षा करेगा और एक स्वतंत्र स्थिति बनाए रखेगा।