5 March 2025: Fact Recorder
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पूर्व कोच रवि शास्त्री नजर आए, जिन्होंने श्रेयस अय्यर को मैच के बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया।
विराट कोहली की अगुवाई में बल्लेबाजों के जोरदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात दी। टीम की इस जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा, जिसमें विराट के अलावा हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है। बेशक विराट को उनकी 84 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन एक अवॉर्ड ऐसा भी है, जिसे श्रेयस भी जीतने में कामयाब रहे।
हम यहां बात कर रहे हैं फील्डर ऑफ द मैच अवॉर्ड की, जिसे अय्यर अपने नाम करने में सफल रहे। उन्हें यह अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान कंगारू बल्लेबाज एलेक्स कैरी को आउट करने की वजह से मिला, जहां उन्होंने डायरेक्ट थ्रो से उनकी 61 रनों की शानदार पारी का अंत कर दिया। तब कैरी ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गेंद को स्क्वायर की ओर मारा था।
अय्यर ने किया कैरी की पारी का अंत
कैरी इस समय सिंगल लेने के बाद स्ट्राइक रखना चाहते थे। कैरी जैसे ही दूसरे रन के लिए वापस आए, वैसे ही अय्यर ने डीप बैकवर्ड लेग से डायरेक्ट थ्रो किया और उनकी पारी खत्म कर दी। कैरी के आउट होने का टीम इंडिया को काफी फायदा मिला, जहां वो कंगारू टीम को 264 रन तक सीमित करने में सफल रही।
रवि शास्त्री ने श्रेयस को दिया फील्डर ऑफ द मैच का मेडल
बता दें कि श्रेयस समेत भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी उस समय हैरान रह गए, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में एक बहुत ही खास मेहमान उनसे मिलने आया। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने श्रेयस को शानदार थ्रो के लिए फील्डर ऑफ द मैच का मेडल दिया, साथ ही उनकी तारीफ में कुछ प्रेरणादायक शब्द भी कहे। शास्त्री को ड्रेसिंग रूम में जाते हुए और अपनी बुलंद आवाज में पूरी टीम को संबोधित करते देखकर टीम के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे।
