Womens World Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच विवादों में, कारण जानें

Womens World Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच विवादों में, कारण जानें

07 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: Womens World Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में मुनीबा रन आउट विवाद में घिरी रविवार को महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को करारी हार दी, लेकिन मैच के दौरान एक रन आउट घटना विवादों का केंद्र बन गई। पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली को टीवी अंपायर द्वारा रन आउट दिए जाने पर पाकिस्तानी कप्तान फ़ातिमा सना ने आपत्ति जताई।

दरअसल, मुनीबा अली ने क्रीज़ पर बल्ला उठाया था, जबकि स्टंप्स पर गेंद लगी थी। पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया कि नियम 30.1.2 के तहत उन्हें नॉट आउट घोषित किया जाना चाहिए था। इस नियम का उद्देश्य उस बल्लेबाज की सुरक्षा करना है जो दौड़ते समय या डाइव लगाते समय अचानक संतुलन खो दे और बल्ला जमीन से संपर्क खो दे।

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने स्पष्ट किया कि यह नियम केवल तब लागू होता है जब बल्लेबाज “दौड़ रहा हो या डाइव लगा रहा हो”। मुनीबा के मामले में वह सिर्फ अपना बल्ला हवा में उठा रही थी और पैर जमीन से ऊपर थे, इसलिए तीसरे अंपायर का रन आउट का फैसला पूर्णतः सही था।

यह विवाद ओवर चौथे में तब शुरू हुआ जब पाकिस्तान ने 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे ओवर में क्रिकेटर क्रांति गौड़ की गेंद पर मुनीबा का पैड छू गया। भारतीय खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, और मुनीबा ने पीछे मुड़कर बल्ला क्रीज़ में रखा। टीवी अंपायर ने शुरू में नॉट आउट का फैसला दिखाया, लेकिन रीप्ले में यह साफ हुआ कि जब दीप्ति शर्मा का थ्रो स्टंप्स पर लगा, मुनीबा का बल्ला हवा में था और पैर जमीन से ऊपर थे। इसके बाद आउट का फैसला स्क्रीन पर आया।

पाकिस्तानी कप्तान सना को इस निर्णय के बाद डगआउट में चौथे अंपायर से बहस करते हुए देखा गया।

क्रिकेट के नियमों के अनुसार, यदि “बल्लेबाज अपने क्षेत्र से बाहर है और कोई क्षेत्ररक्षक विकेट तोड़ता है, तो बल्लेबाज रन आउट होगा।” MCC ने स्पष्ट किया कि मुनीबा का मामला नियम 30.1.2 के अंतर्गत नहीं आता और अंपायर का निर्णय नियमों के अनुसार सही था।

इस घटना ने महिला विश्व कप के इस मुकाबले को सिर्फ खेल की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि नियमों और विवादों के कारण भी सुर्खियों में ला दिया है।