20 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: नेल पॉलिश खरीदते समय न करें ये आम गलती, स्किन टोन के अनुसार ऐसे चुनें परफेक्ट शेड जिस तरह मेकअप महिलाओं की खूबसूरती में निखार लाता है, उसी तरह नेल पॉलिश भी हाथों की शोभा को कई गुना बढ़ा देती है। आज के समय में नेल पॉलिश हर महिला की ब्यूटी किट का अहम हिस्सा बन चुकी है और ये बाजार में आसानी से कम कीमत पर भी उपलब्ध होती है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक ही नेल पॉलिश शेड हर किसी पर अच्छा क्यों नहीं लगता?
असल में, इसकी वजह है – गलत शेड का चुनाव। ज़्यादातर महिलाएं नेल पॉलिश खरीदते समय अपने स्किन टोन का ध्यान नहीं रखतीं और सिर्फ ट्रेंड या पसंदीदा रंग के आधार पर नेल पेंट चुन लेती हैं। यही एक आम गलती है, जिससे हाथों की खूबसूरती बढ़ने की बजाय फीकी लगने लगती है।
इसलिए अगली बार नेल पॉलिश खरीदते वक्त अपने स्किन टोन को ज़रूर ध्यान में रखें। यहां जानिए किस स्किन टोन पर कौन-से शेड्स सबसे ज्यादा खिलते हैं:
1. फेयर स्किन टोन (गोरी त्वचा)
अगर आपकी स्किन टोन फेयर है, तो बहुत डार्क ब्राउन या मड जैसे शेड्स से बचें क्योंकि ये हाथों को फीका और अजीब दिखा सकते हैं।
बेहतर विकल्प:
पिंक
पीच
बेबी ब्लू
लाइट रेड
लैवेंडर
2. मीडियम स्किन टोन (गेहुआ रंग)
मीडियम स्किन टोन पर बहुत लाइट पिंक या पीले रंग अच्छे नहीं लगते।
बेहतर विकल्प:
कोरल
रोज़ गोल्ड
मरून
ब्राउन-न्यूड
मल्टीकलर शिमर
3. डार्क स्किन टोन (सांवली त्वचा)
डार्क स्किन टोन पर सफेद या पेस्टल रंग अच्छे नहीं दिखते।
बेहतर विकल्प:
बर्गंडी
प्लम
डार्क रेड
डीप ब्लू
ब्रॉन्ज़ और मेटालिक शेड्स
अतिरिक्त टिप्स:
नेल पॉलिश सिर्फ नाखूनों को रंगने के लिए नहीं होती, बल्कि ये आपकी पूरी पर्सनालिटी को रिप्रेज़ेंट करती है। यदि आपने अपने स्किन टोन के अनुसार सही नेल पॉलिश चुनी है, तो आपका लुक ज्यादा ग्लैमरस और संतुलित नज़र आएगा।
तो अगली बार जब भी नेल पॉलिश खरीदें, ट्रेंड से ज़्यादा अपनी स्किन टोन पर फोकस करें। और हां, खरीदने से पहले उसे ट्राई ज़रूर करें ताकि आप पूरी तरह संतुष्ट हों।